झारखंड

jharkhand

धनबादः दो बाइक में जोरदार टक्कर, 4 घायल

By

Published : Nov 28, 2020, 9:48 AM IST

धनबाद के हरिणा-चंद्रपुरा सड़क मार्ग पर दो बाइक में जोरदार टक्कर हो गई, जिसमें चार लोग घायल हो गए. आस-पास के लोगों ने घायलों को बीसीसीएल के क्षेत्रीय अस्पताल डुमरा में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने तीन को धनबाद रेफर कर दिया.

road accident in dhanbad
सड़क हादसे में घायल

धनबादः जिले के बाघमारा थाना क्षेत्र अंतर्गत हरिणा-चंद्रपुरा सड़क मार्ग पर सायर बांध के समीप दो बाइक में जोरदार टक्कर हो गई, जिससे चार लोग घायल हो गए. स्थानीय लोगों ने घायलों को बीसीसीएल के क्षेत्रीय अस्पताल डुमरा में भर्ती कराया, जहां से चिकित्सकों ने तीन को धनबाद अस्पताल रेफर कर दिया.


इसे भी पढ़ें-देवघर में 8 साइबर अपराधी गिरफ्तार, 55 हजार नगद सहित अन्य सामान बरामद

दो बाइक में जोरदार टक्कर होने से बाइकों पर सवार भीमकनाली निवासी जगरनाथ राय, एक महिला, दो नाबालिग युवक आदित्य सिंह, अनिकेत कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए. दुर्घटना के बाद आस-पास के लोगों ने घायलों को बीसीसीएल के क्षेत्रीय अस्पताल डुमरा में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने जगरनाथ राय, आदित्य सिंह और अनिकेत कुमार को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए धनबाद रेफर कर दिया. वहीं घटना में महिला को गंभीर चोट लगी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details