झारखंड

jharkhand

ठगी करते चार साइबर अपराधी गिरफ्तार, लोगों से 20-25 लाख रुपए ऐंठने का आरोप

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 10, 2024, 9:12 PM IST

Cyber criminals arrested in Dhanbad. धनबाद के कुमारधुबी से पुलिस ने चार साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. सभी पर 20-25 लाख रुपए ठगी करने का आरोप है. गिरोह के कुछ लोग फरार हैं. पुलिस उनकी तलाश कर रही है.

dhanbad cyber crime
dhanbad cyber crime

धनबाद: साइबर अपराध के आरोप में कुमारधुबी के बरंडगाल रविदास टोला से चार युवकों को गिरफ्तार किया गया है. मंगलवार की रात धनबाद साइबर थाना के डीएसपी के नेतृत्व में पुलिस ने कार्रवाई की. इन युवकों के पास से कई एटीएम कार्ड, मोबाइल, स्कूटर और अन्य सामान बरामद किये गये हैं. उन पर धनबाद और आसपास के जिलों के कई लोगों से 20-25 लाख रुपये की ठगी करने का आरोप है. इन चारों से पूछताछ के बाद पुलिस बड़े खुलासे करने में जुटी है.

पुलिस की कार्रवाई के बारे में जानकारी देते हुए कुमारधुबी ओपी प्रभारी संदीप यादव ने बताया कि पिछले दस से पंद्रह दिनों से धनबाद साइबर पुलिस को लगातार साइबर अपराध की शिकायतें मिल रही थीं. जिसके बाद पुलिस ने मोबाइल लोकेशन के आधार पर साइबर अपराधियों पर कड़ी नजर रखना शुरू कर दिया. इस दौरान पुलिस को पता चला कि कुमारधुबी के बरंडगाल रविदास टोला के कुछ युवक साइबर अपराध कर रहे हैं.

कुछ युवक फरार:कुमारधुबी ओपी प्रभारी ने बताया कि धनबाद साइबर पुलिस ने बिना देर किये डीएसपी के नेतृत्व में एक टीम गठित कर रविदास टोला में छापेमारी की. पुलिस की घेराबंदी से साइबर अपराधियों का दल चकमा नहीं दे सका और मौके से चार युवक पकड़े गये. हालांकि, कुछ युवक भागने में सफल रहे. जिसकी पुलिस तलाश कर रही है.

ओपी प्रभारी ने कहा कि गिरफ्तार किये गये चारों युवकों से पूछताछ के आधार पर एक बड़े साइबर अपराध का खुलासा हो सकता है. जल्द ही पूरे गिरोह को पकड़ने में सफलता मिलेगी. पुलिस की इस बड़ी कार्रवाई की गांव के लोग सराहना कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें:जिसे ढूंढ रही थी दिल्ली पुलिस उस बलराम को गिरिडीह एसपी की टीम ने धर दबोचा, छह साथी भी धराए

यह भी पढ़ें:पुलिस से घिरते ही साइबर अपराधियों ने कुएं में फेंका मोबाइल, LIVE देखें कैसे हाथ आया सबूत

यह भी पढ़ें:साइबर अपराध के पैसे से खरीदी गई महंगी गाड़ियों पर गिरिडीह पुलिस की नजर, दूसरे राज्य में छिपे तीन मास्टर माइंड की हो रही तलाश

ABOUT THE AUTHOR

...view details