झारखंड

jharkhand

Firing in Dhanbad: धनबाद में महिला पर फायरिंग, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती

By

Published : Jun 16, 2023, 11:07 PM IST

धनबाद में फायरिंग हुई है. भूली थाना क्षेत्र में बाइक सवार अपराधियों ने एक महिला को गोली मारी और मौके से फरार हो गये. महिला की स्थिति गंभीर है, अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है.

firing-in-dhanbad-criminals-shot-woman
धनबाद

धनबाद: कोयलांचल में अपराधियों का तांडव थमने का नाम नहीं ले रहा है. आये दिन चौक चौराहों और सड़कों पर बड़ी वारदात को अंजाम देकर वो पुलिस को खुली चुनौती दे रहे हैं. ताजा मामला भूली थाना क्षेत्र का है, जहां गोलीबारी की घटना हुई है. शुक्रवार शाम बाइक सवार अपराधियों ने एक महिला को गोली मारी और मौके से फरार हो गये.

इसे भी पढे़ं- Firing in Ranchi: राजधानी में युवक की गोली मारकर हत्या, गैंगवार की आशंका

धनबाद में फायरिंग से पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी है. गोलीबारी की घटना को लेकर बताया जा रहा है कि शहर के भूली थाना क्षेत्र अंतर्गत भूली ए ब्लॉक के क्वार्टर नंबर 317 के पास शुक्रवार शाम को बाइक सवार अज्ञात अपराधियों ने एक महिला को निशाना बनाते हुए ताबड़तोड़ गोलियां दाग दीं. बीच शहर गोलियों की आवाज से लोग दहशत में आ गये और वहां अफरातफरी मच गयी. गोली लगने से महिला वहीं पर गिर गयी, जख्मी हालत में उसको स्थानीय लोगों की मदद से आनन-फानन में अशर्फी अस्पताल ले जाया गया. जहां उसका इलाज किया जा रहा है लेकिन महिला की स्थिति गंभीर बनी हुई है.

धनबाद में महिला पर फायरिंग की इस वारदात से लोग खौफ से भर गये हैं. इधर इस घटना की जानकारी पुलिस को दी गयी. मामले की सूचना मिलने पर भूली थाना की पुलिस मौके पर पहुंची. घटना को लेकर पुलिस की टीम ने आसपास के लोगों से जानकारी ली, साथ ही अस्पताल में भर्ती महिला के परिजनों से भी घटना के बारे में जानने की कोशिश की. उन्होंने पूरे मामले की पड़ताल शुरू कर दी है. महिला पर गोली चलाई गयी, इसके पीछे कौन है, इसकी जांच की जा रही है, साथ ही महिला की पहचान करने की भी कोशिश की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details