झारखंड

jharkhand

नई पेंशन नीति से बुढ़ापे में जिंदगी बिताना मुश्किल, ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन ने NPS के खिलाफ किया प्रदर्शन

By

Published : Mar 21, 2023, 8:21 PM IST

ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन ने नई पेंशन नीति के खिलाफ हल्ला बोला. सरकारी कर्मचारियों के लिए इसे छलावा बताया. पुरानी पेंशन स्कीम लागू करने की मांग सरकार से की

East Central Railway Empolyee Union Protest
नई पेंशन नीति के खिलाफ ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन

धनबाद:ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन ने न्यू पेंशन स्कीम के खिलाफ मंगलवार को धनबाद रेलवे स्टेशन के पास विरोध प्रदर्शन किया. धनबाद के तीन शाखाओं के अलावे कतरास और पाथरडीह में सैकड़ों की संख्या में रेल कर्मचारियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. इस दौरान पुरानी पेंशन स्कीम लागू करने की मांग की गई. न्यू पेंशन स्कीम को कर्मचारियों के लिए छलावा बताया गया.

यह भी पढ़ेंःरेल कर्मचारियों की बढ़ी परेशानी, रिटायरमेंट से पहले रेलवे करेगी कर्मचारियों को सेवानिवृत्त

NPS से जिन्दगी बिताना मुश्किल:ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियनकेंद्रीय सहायक महामंत्री ओम प्रकाश ने कहा कि न्यू पेंशन स्कीम (NPS) हमारे लिए नो पेंशन स्कीम है. इस स्कीम के तहत सरकार कर्मचारियों के बुढ़ापे को खत्म कर देना चाहती है. नई पेंशन नीति के तहत बुढ़ापे में बाकी जिन्दगी बिताना मुश्किल है. बहुत मामूली सी राशि पेंशन के रूप में सरकार दे रही है. यह बहुत बड़ी विडम्बना है. एआईआरएफ के नेतृत्व में पूरे इसके खिलाफ आंदोलन किया जा रहा है. भारतीय रेल में नई पेंशन योजना को समाप्त करने को लेकर प्रमुख स्थलों पर धरना प्रदर्शन दिया जा रहा है. कहा कि आने वाले दिनों में यह लड़ाई और भी धारदार होने जा रही है.

विरोध में इन लोगों ने लिया भागः विरोध प्रदर्शन में नेताजी सुभाष, एनके खवास, सोमेन दत्ता,उपेंद्र मण्डल, प्रशांत बनर्जी,जेके साव, एके दा, पिंट नंदन, परमेश्वर कुमार, बीके साव, अमित शेखर, आर के लाल, वीरेंद्र कुमार, राजू कुमार, राहुल सिंह, आरएन विश्वकर्मा, टीके साहू, सुदर्शन महतो, भानु प्रकाश, इंद्र मोहन सिंह, अमित किशोर चंद्रकांत कुमार, अजय साव सुमित पोद्दार रितेश कुमार सिंह,सीएस प्रसाद, एस मंजेश्वर राव, आरके गोप, धुरंधर यादव, विमान मंडल, सुरेंद्र चौहान, अमरजीत यादव, मंटू सिन्हा, नागेंद्र सिंह, शिवजी प्रसाद, एके दास और तपन भट्टाचार्य मुख्य रूप से भाग लिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details