झारखंड

jharkhand

धनबाद में दो दिवसीय सांसद खेल महोत्सव का आगाज, केंद्रीय मंत्री और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर सौरभ तिवारी ने किया उद्घाटन

By

Published : Mar 18, 2023, 10:55 PM IST

Updated : Mar 20, 2023, 8:22 PM IST

धनबाद में दो दिनी सांसद खेल महोत्सव की शुरुआत शनिवार को की गई. इस दौरान सासंद पीएन सिंह, विधायक राज सिन्हा, ढुल्लू महतो, बीसीसीएल सीएमडी समीरण दत्ता, पूर्व मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल आदि उपस्थित थे.

Dhanbad two Days Sports Festival
धनबाद दो दिवसीय सांसद खेल महोत्सव

धनबाद:झरिया स्थित जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में शनिवार दो दिवसीय सांसद खेल महोत्सव का आगाज हुआ. जिसका उद्घाटन केंद्रीय सांस्कृतिक मंत्री अर्जुन राम मेघवाल और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर सौरभ तिवारी ने किया. सांसद पीएन सिंह ने खेल महोत्सव के शुरू करने से पहले मैराथन दौड़ को हरी झंडी देकर रवाना किया. कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर की. वहीं खेल महोत्सव में विधायक राज सिन्हा, ढुल्लू महतो, बीसीसीएल सीएमडी समीरण दत्ता, पूर्व मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल, जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह समेत कई गणमान्य उपस्थित हुए.

यह भी पढ़ेंःDhanbad News: धनबाद में दो दिवसीय खेल महोत्सव का आयोजन, किसी भी उम्र की महिलाएं और पुरुष इन स्पोर्टस में ले सकते भाग

6 हजार खिलाड़ियों ने करवाया रजिस्ट्रेशनः खेल महोत्सव में कुल 8 तरह का खेल का चयनित किया गया है. जिसमें लगभग 6 हजार खिलाड़ी रजिस्ट्रेशन करवा कर अपनी प्रतिभा को दिखाएंगे. वहीं भाजपा कार्यसमिति सदस्य रागिनी सिंह ने केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल को झरिया के बोरार्गढ़ में खेल मैदान को लेकर मांग पत्र सौंपा है. पीएन सिंह ने कहा कि सांसद खेल महोत्सव को लेकर बच्चों से बुजुर्ग महिलाओं तक काफी उत्साह है. यह खेल महोत्सव सभी के प्रेरणादायक साबित होगा.

संसाधनों से वंचित खिलाड़ियों को मिलेगी सुविधाएंः वहीं केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि धनबाद के लिए वह दो महत्वपूर्ण घोषनाएं है. रबींंद्र रंगमंच ऑडिटोरियम और साइंस पार्क के प्रस्ताव को राज्य सरकार ने केंद्र को दिया है. इसकी राशि को स्वीकृत करा दिया जाएगा. साथ ही कहा कि वैसे खिलाड़ी जो संसाधनों से वंचित हैं, उनकी सूची बनाकर खेल मंत्रालय को दिया जाए. सीएसआर के तहत उन्हें सुविधा मुहैया कराई जाएगी. गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की खेलो इंडिया ड्रीम को आगे बढ़ाने को लेकर लोकसभा क्षेत्र में सांसद खेल महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. धनबाद में भी आयोजन किया गया है.

Last Updated : Mar 20, 2023, 8:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details