झारखंड

jharkhand

ट्रक लेकर चोर हुए फरार, क्लिक कर यहां पढ़िये धनबाद की खबरें

By

Published : Dec 23, 2022, 1:49 PM IST

धनबाद के महुदा में चोरों ने सड़क किनारे खड़े ट्रक को चुरा लिया(truck theft in dhanbad ). चोरी की घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है. पीडीएस चावल की कालाबाजारी के मामले में झरिया नगर कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष पर एफआईआर दर्ज की गई है. धनबाद के के फुसबंग्ला शालीमार स्थित सेंट जेवियर्स स्कूल में क्रिसमस गैदरिग का आयोजन हुआ. हिंदू जन जागृति समिति के राष्ट्रीय प्रवक्ता रमेश सिंदे ने धनबाद में मीडिया से बात करते हुए कहा कि धर्मांतरण और लव जिहाद अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

Etv Bharat
Etv Bharat

धनबादः जिले के महुदा थाना क्षेत्र महुदा मोड़ के समीप खड़े 12 चक्का ट्रक को अपराधी चोरी कर फरार हो गए(truck theft in dhanbad ). घटना बुधवार रात्रि की बताई जा रही है. ट्रक चोरी कर ले जाते हुए तस्वीर घटना स्थल के बगल में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है. ट्रक मालिक भोला महतो बोकारो जिला के जोधाडीह चास का रहने वाले हैं. ट्रक चोरी होने की जानकारी मिलने पर महुदा थाना में उन्होंने शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ट्रक के ड्राइवर सरफुद्दीन खान को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. ट्रक ड्राइवर ट्रक में ही चाभी रखकर अपने घर कांड्रा चला गया था. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

धनबादःपीडीएस चावल की कालाबाजारी(Black marketing of PDS rice in Dhanbad) के मामले में झरिया नगर कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष रत्नेश यादव सहित छह लोगों पर घनुवाडीह ओपी में मामला दर्ज किया गया है. दरअसल झरिया के घनुवाडीह ओपी की पुलिस ने पीडीएस चावल से लदा एक ऑटो को पकड़ा था. जिसमे करीब दो क्विंटल साठ किलो चावल बोरियों में पैक कर के लोड था. वहीं मौके से घनुवाडीह पुलिस ने चावल सहित ऑटो चालक सहित एक युवक को पकड़ थाने ले आई. घनुवाडीह ओपी प्रभारी द्वारा मामले की सूचना पाकर मार्केटिंग ऑफिसर राजीव रंजन ने घनुवाडीह ओपी पहुंच जांच पड़ताल शुरू की. वहीं मौके पर एमओ ने बताया कि पकड़े गए लोगों से पूछताछ के बाद छह लोगों पर मामला दर्ज किया गया है. वही इस पूरे मामले पर झरिया नगर कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष रत्नेश यादव ने अपने आप को निर्दोष बताते हुए कहा कि झरिया में चल रहे पीडीएस चावल की कालाबाजारी की सूचना समय समय पर हमलोग के द्वारा जिला प्रशासन को दी जाती है. लेकिन मुझे ही आरोपी बना दिया गया यहां सब मिलीभगत है. वही मामला दर्ज होने के बाद कांग्रेस नेता रत्नेश यादव की मार्केटिंग ऑफिसर से जमकर बकझक घनुवाडीह ओपी परिसर में हुई.

धनबादःक्रिसमस के अवसर पर झरिया के फुसबंग्ला शालीमार स्थित सेंट जेवियर्स स्कूल प्रांगण में क्रिसमस गैदरिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें स्कूल में पढ़नेवाले बच्चों ने कई तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी. इस अवसर पर बच्चों ने अपनी कला से उपस्थित लोगों का मन मोह लिया. वहीं इस अवसर पर स्कूल के डायरेक्टर आर पीटर साह और प्रिंसिपल पुनीत साह ने बताया कि नर्सरी क्लास से लेकर क्लास आठवी के छात्र छात्राओं ने इस कार्यक्रम में भाग लिया. जिसकी तैयारी ये लोग पिछले पंद्रह दिनों से कर रहे थे. जिसमें स्कूल के शिक्षकों का भी काफी योगदान रहा है.

धनबाद: धर्मांतरण और लव जिहाद अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. जिस राज्य में जनजातीय समुदाय के मुख्यमंत्री हो उनके रहते उसी समुदाय की बेटियों को लव जिहाद कर टुकड़े टुकड़े कर दिए गए और सरकार चुप है यह क्षम्य नहीं है. हिंदू जन जागृति समिति राष्ट्रपति से देश भर में लव जिहाद पर कानून बनाकर सख्ती से लागू करने की मांग करती है. ये बातें हिंदू जन जागृति समिति के राष्ट्रीय प्रवक्ता रमेश सिंदे(National Spokesperson of Hindu Jan Jagruti Samiti Ramesh Sinde) ने धनबाद में मीडिया से बात करते हुए कही. रमेश सिंदे ने कहा कि लव जिहाद छलावा है, बड़ी साजिश है हिंदू समाज की बेटियों को फंसाने और उनकी हत्या करने की. खुद को संभाले हिंदू बहने और इससे बचें. दिल्ली के बाद जिस तरह से झारखंड के साहिबगंज में जनजातीय समुदाय की रबिका पहाड़िन की नृशंस हत्या कर लव जिहाद के नाम पर सोचे समझे षड्यंत्र को अंजाम दिया गया है उसे कत्ई बर्दास्त नहीं किया जा सकता. झारखण्ड सरकार को इस घटना पर कड़े कदम उठाने की आवश्यकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details