झारखंड

jharkhand

Dhanbad News: धनबाद रेल मंडल ने स्थापित किया कीर्तिमान, राजस्व और माल ढुलाई में सबसे आगे

By

Published : Apr 1, 2023, 3:02 PM IST

सर्वाधिक कमाई वाले रेल मंडलों में धनबाद मंडल का नाम सबसे ऊपर आ गया है. वहीं माल ढुलाई में भी धनबाद मंडल पहले स्थान पर पहुंच गया है. वित्तीय वर्ष 2022-23 में धनबाद मंडल ने यह रिकॉर्ड कायम किया है.

http://10.10.50.75//jharkhand/01-April-2023/jh-dha-02-rail-photo-jh10002_01042023132015_0104f_1680335415_1001.jpg
Dhanbad Railway Division Top In Revenue

धनबादःमाल ढुलाई में पूर्व मध्य रेलवे के धनबाद मंडल ने नया रिकॉर्ड कायम किया है. वित्तीय वर्ष में 171. 32 मिलियन टन की माल ढुलाई हुई है. भारतीय रेलवे के सभी मंडलों में अब तक की सर्वाधिक माल ढुलाई धनबाद मंडल में हुई है. वहीं धनबाद मंडल रेल राजस्व के क्षेत्र में भी अव्वल रहा है. वित्तीय वर्ष 2022-23 में 23006 करोड़ की आय अर्जित की गई है, जो एक वित्तीय वर्ष में भारतीय रेल के किसी मंडल द्वारा अब तक का सर्वाधिक रेल राजस्व है.

ये भी पढे़ं-Dhanbad News: यात्रीगण कृपया ध्यान दें, अब हर दिन चलेगी धनबाद-पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस

माल लदान में दूसरे स्थान पर रहा बिलासपुर रेल मंडलः वित्तीय वर्ष में 171. 32 मिलियन टन की माल ढुलाई कर पूर्व मध्य रेलवे के धनबाद मंडल जहां पहले स्थान पर रहा, वहीं बिलासपुर रेल मंडल ने 157.33 मीलियन टन की माल ढुलाई कर दूसरा स्थान हासिल किया. वहीं खुर्दा रेल मंडल 155.33 मीलियन टन माल ढुलाई कर तीसरे स्थान पर रहा.

धनबाद रेल मंडल को 23006 करोड़ मिला राजस्वः पूर्व मध्य रेल के धनबाद मंडल ने रेल राजस्व के क्षेत्र में भी नया कीर्तिमान स्थापित किया है. वित्तीय वर्ष 2022-23 में 23006 करोड़ की आय अर्जित की गई है, जो एक वित्तीय वर्ष में भारतीय रेल के किसी मंडल द्वारा अब तक का सर्वाधिक रेल राजस्व है. वहीं रेल राजस्व में बिलासपुर रेल मंडल ने द्वितीय स्थान और खुर्दा रेल मंडल ने भारतीय रेल में तृतीय स्थान प्राप्त किया है.

वित्तीय वर्ष 2021-22 में बिलासपुर रेल मंडल माल ढुलाई में था अव्वलः यह भी उल्लेखनीय है कि पिछले वित्तीय वर्ष 2021-22 में बिलासपुर मंडल द्वारा 159.55 मिलियन टन माल ढुलाई की गई थी. वहीं धनबाद मंडल 158.70 मिलियन टन माल की ढुलाई कर दूसरे स्थान पर रहा था. 2020-21 मे भी धनबाद रेल मंडल ने भी 133.60 मिलियन टन का लक्ष्य हासिल किया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details