झारखंड

jharkhand

धनबाद: जिला परिषद अध्यक्ष ने ओपी प्रभारी पर लगाए गंभीर आरोप, कहा-कर रहे कोयला तस्करी

By

Published : Feb 23, 2021, 10:09 PM IST

धनबाद जिला परिषद अध्यक्ष रोबिन गोराई ने कालूबथान ओपी प्रभारी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कि वे अवैध कोयला तस्करी के काम में संलग्न हैं. साथ ही अपने ऊपर लगाए गए सभी आरोपों से इंकार किया.

जिला परिषद अध्यक्ष रोबिन गोराई
जिला परिषद अध्यक्ष रोबिन गोराई

धनबाद: जिला परिषद अध्यक्ष रोबिन गोराई ने धनबाद प्रेस क्लब में कालूबथान ओपी प्रभारी पर गंभीर आरोप लगाते हुए जांच की मांग की. उन्होंने मीडिया को बताया कि कालूबथान ओपी प्रभारी द्वारा उन पर कोयला तस्करी के लिए दबाब बनाये जाने का आरोप बेबुनियाद है. उन्होंने कहा कि कालूबथान ओपी प्रभारी स्वयं धड़ल्ले से कोयला तस्करी के सिंडिकेट को मदद पहुंचा रहे हैं, जबकि उनका ना तो कोई कोयला भट्ठा है और ना ही वह अवैध कोयला तस्करी के काम में संलग्न हैं.

यह भी पढ़ेंःमुख्यमंत्री के काफिले पर हमले के आरोपी पार्षद ने कोर्ट में किया सरेंडर, 73 लोगों के खिलाफ मामला है दर्ज

ऐसे में ओपी प्रभारी का बयान उनकी प्रतिष्ठा को धूमिल करने की एक साजिश है. उन्होंने जिले के वरीय पुलिस अधिकारियों से मांग की है कि कालूबथान क्षेत्र में स्वतंत्र जांच होनी चाहिए.

जिससे पता चल सके कि कोयला तस्करी किन लोगों द्वारा कराया जा रहा है और किन-किन भट्टों में अवैध कोयला शाम 6:00 बजे से सुबह तक पहुंचाया जाता है. इस संबंध में उन्होंने एक ऑडियो क्लिप भी मीडिया को उपलब्ध कराया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details