झारखंड

jharkhand

Navratri 2023: धनबाद के पूजा पंडालों का डीसी ने लिया जायजा, अधिकारियों को दिए महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 16, 2023, 11:13 AM IST

शांतिपूर्ण दुर्गा पूजा कराने को लेकर धनबाद जिला प्रशासन रेस है. इसे लेकर डीसी वरुण रंजन ने शहर के पूजा पंडालों का जायजा लिया. साथ ही सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त करने को लेकर पंडाल संचालकों और अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए. puja pandals in Dhanbad

DC took stock of puja pandals of dhanbad
धनबाद के पूजा पंडालों का डीसी ने लिया जायजा

डीसी ने धनबाद के दुर्गा पूजा पंडालों का लिया जायजा

धनबाद: 20 अक्टूबर से पूजा पंडालों में बेलवरण के साथ मां के पट खोल दिए जाएंगे. श्रद्धालुओं की भीड़ इस दिन से विभिन्न पूजा पंडालों में उमड़ने लग जाती है. जिला प्रशासन की टीम पिछले दो दिनों से देर रात पूजा पंडालों की तैयारियों का जायजा लेने में जुटी है.

ये भी पढ़ें:Navratri 2023: जानिए, धनबाद के प्रसिद्ध शक्ति मंदिर का हिमाचल प्रदेश की ज्वाला देवी से क्या है संबंध

इन पूजा पंडालों का लिया जायजा:इसी क्रम में रविवार की रात डीसी वरुण रंजन ने अधिकारियों की टीम के साथ विभिन्न पूजा पंडालों का निरीक्षण किया. इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था समेत अन्य जानकारी ली. इस दौरान पूजा समितियों और अधिकारियों को उपायुक्त ने विशेष दिशा निर्देश दिए. डीसी वरुण रंजन ने जिला प्रशासन की टीम के साथ रविवार की रात कतरास, भूली, झरिया, सिंदरी के पूजा पंडालों का निरीक्षण कर कमेटी से जानकारी ली. श्रद्धालुओं को कोई परेशानी न हो, इसे लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश भी डीसी ने दिए.

इस दौरान ये थे मौजूद:व्यवस्था का जायजा लेने के दौरानडीसी के साथ एडीएम लॉ एंड आर्डर, एसडीएम, डीएसपी यातायात, बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता, पथ प्रमंडल के पदाधिकारी, भवन प्रमंडल के अभियंता, सिविल सर्जन, कार्यपालक दंडाधिकारी के साथ शहर के कई पूजा पंडालों का निरीक्षण कर महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए.

डीसी ने क्या कहा:डीसी वरुण रंजन ने बताया कि दुर्गा पूजा में श्रद्धालुओं को सुरक्षा देना जिला प्रशासन की पहली प्राथमिकता है. डीसी ने कहा कि पंडाल के उद्घाटन से लेकर विसर्जन तक जिला प्रशासन एवं पूजा समितियां आपस में तालमेल बनाएं. लगातार मॉनिटरिंग कर पंडालों की सुरक्षा व्यवस्था, बिजली, सीसीटीवी और फायर सिस्टम को लेकर अधिकारियों और पूजा समितियों को निर्देश दिए गए. महिला सुरक्षा को लेकर भी विशेष कदम उठाने की बात कही.

शांतिपूर्वक पूजा संपन्न कराने की अपील :डीसी ने बताया कि सुरक्षा के साथ ट्रैफिक और पार्किंग पर भी जिला प्रशासन की नजर है. पुलिसकर्मी भी जगह-जगह तैनात रहेंगे. संवेदनशील इलाकों को चिन्हित गया है. अतिरिक्त पुलिस बल के साथ महिला सुरक्षा बलों की भी तैनाती की जा रही है. उन्होंने शहरवासियों से शांति पूर्वक पूजा संपन्न कराने की अपील की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details