झारखंड

jharkhand

Dhanbad Crime News: अपराधियों ने व्यवसायी को मारी गोली, हालत गंभीर

By

Published : Jun 6, 2023, 11:18 AM IST

धनबाद में अपराधियों का दुस्साहस बढ़ता जा रहा है. सोमवार की देर रात बदमाशों ने मोटरपार्ट्स व्यवसायी को गोली मार दी.

Dhanbad Crime News
अपराधियों ने व्यवसायी को मारी गोली

धनबाद:सोमवार (5 जून) की देर रातकोयलांचल में फिर से गोलीबारी की घटना घटी है. इस बार अपराधियों ने मोटर पार्ट्स व्यवसायी को निशाना बनाया है. अपराधियों ने मोटर पार्ट्स व्यवसायी को दो गोली मारी है. जिसमें एक गोली पीठ में लगकर फंस गई है. व्यवसायी को पहले निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे दुर्गापुर मिशन रेफर हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें:वासेपुर फायरिंग मामले में रिवॉल्वर के साथ एक गिरफ्तार, गैंगवार की आशंका

गौरतलब है कि बैंक मोड़ थाना क्षेत्र के नया बाजार में ठाकुर मोटर पार्ट्स नाम से संजीवानंद ठाकुर का प्रतिष्ठान है. वह दुकान बंद कर सुसनीलेवा अपने घर जा रहा था. बाइक उसका भाई विद्यानंद चला रहा था. संजीवानंद बाइक पर पीछे बैठा था. इस दौरान धैया रामायण निवास के समीप अपराधियों द्वारा पीछे से गोली चलाई गई. जिसमें एक गोली पीठ में लगी है. जिसके बाद उसे सर्वमंगला नर्सिंग होम ले जाया गया. सर्वमंगला नर्सिंग होम से अशर्फी हस्पताल ले जाया गया. उसके पीठ में गोली फंसी है. जिसके बाद डॉक्टरों ने दुर्गापुर मिशन अस्पताल रेफर कर दिया है.

सूचना मिलने के बाद गोविंदपुर डीएसपी अमर पांडेय, डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर अरविंद कुमार बिन्हा घटनास्थल पहुंचे. घटनास्थल से दो खोखा पुलिस ने बरामद किया है. धैया स्थित हर्ष सिंह के आवास के बाहर लगे सीसीटीवी की फुटेज भी पुलिस खंगाल रही है. सीसीटीवी फुटेज में बाइक से दो संदिग्ध युवक नजर आ रहे हैं.

संजीवानंद ठाकुर की पत्नी आरती ठाकुर के मुताबिक प्रिंस खान के द्वारा करीब एक महीने पहले 35 लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई थी. प्रिंस खान के गुर्गे मेजर ने रंगदारी मांगी थी. रंगदारी के लिए लगातार धमकी भरे कॉल आ रहे थे. फिलहाल पुलिस मामले में कुछ भी बोलने से इनकार कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details