झारखंड

jharkhand

आपस में भिड़े बीजेपी कार्यकर्ता, पत्थर के साथ चले लाठी-डंडे और तलवार, पांच थानों को पुलिस ने स्थिति पर काबू पाया

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 21, 2023, 11:09 AM IST

Clashes between BJP workers in Dhanbad. धनबाद के लोयाबाद में बीजेपी विधायक ढुल्लू महतो और बीजेपी नेत्री रागिनी सिंह के समर्थक एक दूसरे से भिड़ गए. इस खूनी संघर्ष में करीब 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. स्थिति को देखते हुए इलाके में पुलिस कैंप कर रही है.

Clashes between BJP workers in Dhanbad
Clashes between BJP workers in Dhanbad

धनबाद: जिले के लोयाबाद थाना क्षेत्र के एकड़ा में छठ पूजा समाप्त होते ही बीजेपी कार्यकर्ता आपस मे भिड़ गए. एक तरफ विधायक ढुलू महतो तो दूसरी तरफ भाजपा नेत्री रागिनी सिंह के समर्थक एक जुट हुए और मारपीट करने लगे. मारपीट के दौरान दोनों तरफ से लाठी, डंडे के अलावा पत्थर और तलवार का भी इस्तेमाल किया गया.

ये भी पढ़ें:बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो को जान का खतरा! कहा- एसएसपी करवा सकते हैं हत्या

बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच आपस में लड़ाई के दौरान करीब 6 लोग घायल हो गए. विधायक समर्थक सुनील राय और यशवंत सिंह गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं. उन्हें पहले स्थानीय अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया. उसके बाद उसकी स्थिति को देखते हुए डॉक्टर ने दुर्गापुर मिशन अस्पताल रेफर कर दिया. वहीं, दूसरी तरफ रागिनी सिंह के समर्थक सतेंद्र केवट के भतीजे सुजीत केवट भी इस लड़ाई में घायल हुए हैं. उनका सिर फट गया, जिसके बाद उन्हें लोयाबाद क्षेत्रीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. डॉक्टरों ने उनकी स्थिति देखते हुए एसएनएमएमसीएच रेफर कर दिया.

मामले की जानकारी जैसे ही लोयाबाद पुलिस मिली वे तुरंत मौके पर पहुंची, लेकिन दोनों पक्षों के जबरदस्त मारपीट और पत्थरबाजी के सामने पुलिस कुछ नहीं कर पाई. पुलिस के सामने ही दोनों पक्ष मारपीट और पत्थरबाजी करते रहे. दोनों पक्षों के खूनी संघर्ष को देख आसपास के थाना जोगता, केंदुआडीह, पुटकी, भागबांध की पुलिस मौके पर पहुंची. जिसके बाद स्थिति को नियंत्रित किया गया. घटना के बाद मौके पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. लोयाबाद एकड़ा पुल सहित अन्य चौक चौराहों में पुलिस जगह जगह कैंप कर रही है. पुलिस का कहना है कि फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है.

इस मामले में लोयाबाद थाना प्रभारी राजन कुमार राम ने बताया कि दो पक्ष में मारपीट की घटना हुई है. दोनों पक्षों में पत्थरबाजी भी की गयी. हालांकि अभी तक ये साफ नहीं हो पाया है कि आखिर दोनों पक्ष एक दूसरे से क्यों भिड़ गए और मारपीट करने का आरोप लगा रहे हैं. उन्होंने बताया कि घटना में घायल दोनों पक्षों के लोगों को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया है. स्थिति नियंत्रण में है और मौके पर पुलिस कैंप कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details