झारखंड

jharkhand

Dhanbad Police Raid: धनबाद में बाइक चोर गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार, चोरी की सात बाइक बरामद

By

Published : Jan 27, 2023, 9:54 PM IST

धनबाद पुलिस को बाइक चोरी के मामले में सफलता मिली है. पुलिस ने बाइक चोर गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही आरोपियों की निशानदेही पर चोरी की सात बाइक भी बरामद कर ली है. गिरफ्तार आरोपियों ने पुलिस की पूछताछ में कई गहरे राज उगले हैं. पुलिस आरोपियों की निशानदेही पर गिरोह में शामिल अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी में जुट गई है.

Bike Thief Gang Arrested In Dhanbad
Bike Theft Accused In Police Custody

धनबाद:हाल के दिनों में धनबाद में बाइक चोरी की घटनाओं में वृद्धि हुई है. इकको लेकर पुलिस लगातार कार्रवाई करने में जुटी है. पुलिस ने शुक्रवार को बाइक चोर गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही चोरी की सात बाइक भी बरामद की है. पुलिस मामले में गिरोह से जुड़े अन्य सदस्यों की तलाश में जुट गई है. पुलिस ने दावा किया है कि गिरोह के अन्य सदस्यों को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ये भी पढे़ं-Dhanbad Police Got Success: धनबाद में अंतरराज्यीय ट्रक चोर गिरोह के सात सदस्य गिरफ्तार, चोरी हुआ ट्रक दुर्गापुर से बरामद

एक आरोपी गोविंदपुर से तो दूसरा चिरकुंडा से पकड़ा गयाः जिले के गोविंदपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बाइक चोरी मामलें में गोविंदपुर थाना की पुलिस ने मुर्गाबनी गांव में छापेमारी की. इस दौरान पुलिस ने गांव से जयदेव गोप नामक बाइक चोरी के आरोपिती को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस उसे गिरफ्तार कर थाना ले गई. पुलिस की पूछताछ के क्रम में आरोपी ने कई गहरे राज उगले. पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर बाइक चोरी करने वाले एक अन्य सदस्य मदन गोप को चिरकुंडा थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया.

आरोपियों की निशानदेही पर चोरी की सात बाइक बरामदःबाइक चोरी करने वाले गिरोह के दोनों सदस्यों की निशानदेही पर पुलिस ने चोरी की सात बाइक बरामद किया है. इस संबंध में मुख्यालय एसडीपीओ अमर पांडेय ने प्रेसवार्ता कर मामले की पूरी जानकारी दी. मुख्यालय एसडीपीओ अमर पांडेय ने कहा कि एक बाइक चोरी कांड के अनुसंधान के क्रम में गोविंदपुर थाना क्षेत्र के मुर्गाबनी गांव के जयदेव गोप गिरफ्तार किया गया था. जबकि जयदेव गोप की निशानदेही पर निरसा थाना क्षेत्र में मदन गोप के यहां छापेमारी की गई. जिसमें मदन गोप के यहां चोरी की छह बाइक बरामद की गई है. सभी मोटरसाइकिलों के मालिकों का पता लगाया जा रहा है.

गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तार के लिए पुलिस कर रही छापेमारीः जबकि जयदेव गोप अपने कई सहयोगी के साथ मोटरसाइकिल चोरी की घटना को अंजाम देता था. बाइक चोरों का एक सिंडिकेट पहले रेकी करता था. इसके बाद बाइक की चोरी करता था. बाइक की चोरी कर औने-पौने कीमत पर उसकी बिक्री की जाती थी. एसडीपीओ ने बताया कि गिरोह के अन्य आरोपियों की तलाश में छापेमारी की जा रही है. बाइक चोरी के आरोपी भीड़भाड़ वाली जगहों और सब्जी मार्केट से बाइकों की चोरी करते थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details