झारखंड

jharkhand

एक्शन में देवघर एसपी सुभाष चंद्र जाट! दो घंटे में महिला से लूटपाट में शामिल दो अपराधी गिरफ्तार

By

Published : May 1, 2022, 7:24 PM IST

Updated : May 1, 2022, 7:33 PM IST

देवघर में महिला से लूटपाट में शामिल दो अपराधी गिरफ्तार महज दो घंटे में सलाखों के पीछे पहुंच गए हैं. एक महिला से मोबाइल, आभूषण और पर्स की छिनतई की गयी थी. जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए नगर थाना क्षेत्र इलाके से इन अपराधियों को शिकंजे में लिया है.

two-criminals-arrested-involved-in-robbing-woman-in-deoghar
देवघर

देवघरः छिनतई गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार किए गए हैं. इनके पास से 9 मोबाइल फोन, गहने, पर्स और एक देसी कट्टा बरामद किया गया है. एसडीपीओ पवन कुमार ने जानकारी देते हुए कहा कि ये गिरोह मोबाइल, पर्स को छीन कर फरार हो जाते थे. लेकिन इन पर कार्रवाई कर लूटपाट में शामिल दो अपराधी गिरफ्तार किए गए हैं.

इसे भी पढ़ें- आपराधिक गिरोह का पर्दाफाश, लूटकांड में शामिल 6 अपराधी गिरफ्तार

देवघर एसपी सुभाष चंद्र जाट एक्शन मोड में आ गए हैं. उन्होंने सभी थाना को विशेष अलर्ट किया है. ऐसे में देर शाम कई छिनतई की घटना को अंजाम दिया गया. लेकिन पुलिस ने इन तमाम वारदात का 2 घंटे में ही पर्दाफाश कर दिया. इस कार्रावाई में दो शातिर को गिरफ्तार किया और इनके पास से देसी कट्टा सहित अन्य सामान बरामद किए गए हैं. इस घटना के संबंध में जानकारी देते हुए एसडीपीओ पवन कुमार ने कहा कि देवघर एसपी के निर्देश पर टीम का गठन किया गया था.

देखें पूरी खबर

उन्होंने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि एक महिला से इन अपराधियों द्वारा पर्स की छिनतई की गई थी, जिसमें सोने के जेवरात थे. इसके बाद अपराधी एक के बाद एक कई जगह पर मोबाइल छिनतई की घटना को अंजाम दिया. पुलिस एक्शन मोड में थी और इसके बाद ताबड़तोड़ छापेमारी शुरू की गई और दो शातिर अपराधी कुलदीप रावत और रवि कुमार साह को गिरफ्तार किया गया.

एसडीपीओ ने जानकारी देते हुए बताया कि इस कार्रवाई में गिरफ्तार अपराधियों से पास से एक मोटरसाइकिल और एक देसी कट्टा बरामद किया गया है. जबकि लूटे हुए रुपए, पर्स, 9 मोबाइल फोन भी बरामद किए गए हैं. एसडीपीओ ने कहा कि काफी लंबे समय से इनकी तलाश भी पुलिस को थी. ये अपराधी शहर में विभिन्न घटना को अंजाम दे रहे थे. इनका पुराना अपराधिक इतिहास भी रहा है.

Last Updated :May 1, 2022, 7:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details