झारखंड

jharkhand

पांच सालों से फरार चल रहे दो अभियुक्त गिरफ्तार, एक महिला की हत्या का है आरोप

By

Published : Oct 15, 2022, 10:36 PM IST

देवघर पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. जहां पुलिस ने पांच सालों से फरार चल रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है (Accused of murder arrested in Deoghar). दोनों पर एक महिला की हत्या का आरोप है.

Accused of murder arrested in Deoghar
Accused of murder arrested in Deoghar

देवघर: जिला पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने हत्या में संलिप्त दो आरोपी को धर दबोचा है. देवघर पुलिस ने दोनों को जामताड़ा से गिरफ्तार किया है (Accused of murder arrested in Deoghar). दोनों अपराधी 2017 में एक हत्या मामले में आरोपी हैं. ये आरोपी 5 सालों के बाद पुलिस की गिरफ्त में आए हैं. देवघर पुलिस की यह कार्रवाई सारवां थाना प्रभारी अभिषेक कुमार के नेतृत्व में की गई.

इसे भी पढ़ें:पलामू में हथियार के साथ चार अपराधी गिरफ्तार, हत्या की थी योजना

क्या है पूरा मामला:दरअसल, देवघर के सारवां थाना क्षेत्र के मझली टिकुर गांव में 2017 में पीट-पीटकर एक महिला की हत्या कर दी गई थी. यह हत्या पारिवारिक विवाद में की गई थी. मामले में पुलिस ने 5 साल बाद दो आरोपी को जामताड़ा से गिरफ्तार किया है. 9 जून 2017 को पारिवारिक विवाद के बाद निशपति मुर्मू और राखोनी हांसदा ने मिलकर लाठी डंडे से सनौती मुर्मू नाम की एक महिला की बेरहमी से पिटाई की. जिसके बाद महिला की मौत हो गई थी. इस मामले में गिरफ्तार दोनों युवकों को नामजद अभियुक्त बनाया गया था. मामला दर्ज होने के बाद से दोनों आरोपी फरार चल रहे थे.

गिरफ्तार आरोपी भेजे गए केंद्रीय कारा: शुक्रवार को देवघर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर दोनों को जामताड़ा जिला से गिरफ्तार कर लिया. शनिवार को इसे न्यायालय में पेश कर केंद्रीय कारा भेज दिया गया है. सारवां पुलिस अंचल के इंस्पेक्टर मनोज कुमार ने बताया कि इन लोगों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस पिछले 5 साल से प्रयासरत थी लेकिन, सफलता हाथ नहीं लगी थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details