झारखंड

jharkhand

Trikut Pahar Ropeway Accident: रेस्क्यू के दौरान हेलीकॉप्टर से गिरा व्यक्ति, हुई मौत

By

Published : Apr 11, 2022, 6:21 PM IST

Updated : Apr 11, 2022, 10:18 PM IST

Trikut pahar ropeway accident A tourist fell from ropeway during rescue
देवघर

देवघर त्रिकूट रोपवे हादसे में एक शख्स की रेस्क्यू के दौरान एक शख्स हेलीकॉप्टर से गिर गया. रेस्क्यू के दौरान रोपवे से उसे हेलीकॉप्टर तक लाया गया. लेकिन हेलीपॉप्टर में चढ़ने के दौरान उसका हाथ छूट गया और वो नीचे गिर गया.

देवघरः त्रिकूट रोपवे हादसे में एक शख्स की रेस्क्यू के दौरान हेलीकॉप्टर से गिर गया. रेस्क्यू के दौरान रोपवे से उसे हेलीकॉप्टर तक लाया गया. लेकिन हेलीपॉप्टर में चढ़ने के दौरान उसका हाथ छूट गया और वो नीचे गिर गया. उसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी है.

इसे भी पढ़ें- Trikut Pahar Ropeway Accident: रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, अब तक 22 लोग को निकाला

देवघर में त्रिकूट रोपवे हादसे को लेकर राहत और बचाव कार्य जारी है. लेकिन सोमवार दोपहर को रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान एक दर्दनाक हादसा सामने आया है. सेना के हेलीकॉप्टर से लोगों को रोपवे से निकालने का काम चल रहा था. इसी दौरान एक शख्स को रस्सी के सहारे रोपवे से निकाला गया. रस्सी से बांधकर उसे हेलीकॉप्टर तक लाया गया. वो व्यक्ति हेलीकॉप्टर तक पहुंचकर उसमें चढ़ने की कोशिश करने लगा. लेकिन इसी दौरान उसका हाथ हेलीकॉप्टर से छूट गया और वो नीचे गिर गया. इस हादसे के बाद जख्मी व्यक्ति को तत्काल एंबुलेंस से इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है. लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी है.

देखें वीडियो

रेस्क्यू ऑपरेशन जारीः देवघर त्रिकूट रोपवे हादसे को लेकर प्रशासन के आलाधिकारी और जनप्रतिनिधि इलाके में कैंप कर रहे हैं. शासन-प्रशासन की निगरानी में इलाके में करीब 24 घंटे से रेस्क्यू ऑपरेशन का काम जारी रहा. एयरफोर्स, एनडीआरएफ की टीम के साथ साथ स्थानीय प्रशासन और ग्रामीण राहत और बचाव कार्य कर रहे हैं. इसमें सोमवार देर शाम तक 32 लोगों को रोपवे से नीचे उतारा जा चुका है. जबकि करीब 15 लोग अब भी रोपवे की ट्रॉलियों में फंसे हुए हैं. एयरफोर्स के हेलीकॉप्टर से रेस्क्यू की कोशिश की जा रही है, लेकिन ऊंचाई ज्यादा होने की वजह से रेस्क्यू हो नहीं पा रहा है, लोग हवा में ही लटके हुए हैं. रोपवे की कई ट्रॉलियों में अभी तक कई लोग फंसे हुए उन्हें निकालने की कोशिश की जा रही है. त्रिकूट रोपवे हादसा में दो की मौत की पुष्टि हुई है.

रविवार को हुआ हादसाः रविवार को देवघर के त्रिकुट पहाड़ में संचालित रोपवे की कई ट्रॉलियां आपस में टकरा गयी. दो-तीन ट्रॉली के आपस में टकराने की वजह से ऊपर की ट्रॉलियां भी हिलने लगीं. इस वजह से वो भी पत्थरों में जाकर टकरा गए, जिस वजह से हादसा हुआ है. हादसे के बाद रोपवे का संचालन बंद हो गया लोग हवा में झूलते रह गए. रोपवे की ट्रॉलियों आपस में टकराने से लगभग आधा दर्जन व्यक्ति को चोटें आई हैं. घायलों में महिलाएं और छोटे बच्चे भी शामिल हैं. रामनवमी को लेकर यहां पूजा करने और घूमने के लिए सैकड़ों की संख्या में पर्यटक आए थे.

Last Updated :Apr 11, 2022, 10:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details