झारखंड

jharkhand

देवघर में चोरों का तांडव! दुकान की छत तोड़कर नकदी समेत लाखों के मोबाइल ले उड़े चोर

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 28, 2023, 8:10 PM IST

देवघर में चोरों ने एक इलेक्ट्रॉनिक दुकान में वारदात को अंजाम दिया है. कनिष्का एंटरप्राइजेज नाम की दुकान से नकदी सहित लाखों के मोबाइल गायब होने की बात कही जा रही है.

steal mobile worth lakhs from electronic shop
steal mobile worth lakhs from electronic shop

देवघर:नगर थाना इलाके में चोरों ने दुकान की छत तोड़कर नगदी समेत लाखों की मोबाइल पर हाथ साफ कर दिया है. लोगों के अनुसार चोरों ने उत्पात मचा रखा है. आए दिन शहर के किसी न किसी दुकान में चोरी हो रही है.

ये भी पढ़ें:Pakur Crime News: घर का दरवाजा तोड़ लाखों का सामान उड़ा ले गए चोर, पुलिस कर रही मामले की जांच

देवघर के कनिष्का इंटरप्राइजेज दुकान में सीलिंग तोड़कर चोरों ने दुकान से नकदी सहित लाखों के सामान पर हाथ साफ कर दिया है. इससे दो दिन पहले चार दुकानों में चोरी हुई थी. उस मामले में पुलिस अभी अनुसंधान कर ही रही थी कि चोरों ने एक बार फिर से इलेक्ट्रॉनिक दुकान में चोरी की वारदात को अंजाम दिया है.

कोर्ट रोड स्थित कनिष्का इंटरप्राइजेज में चौथी बार चोरों ने अपना हाथ साफ किया है. इसके पहले तीन बार इसी शोरूम में चोरी की वारदात हो चुकी है. चोरों ने पहले की तरह इस बार भी छत का ऊपरी हिस्सा काटकर शोरूम में दाखिल हुए और लाखों रुपए के फोन की चोरी कर लिए. दुकानदार का कहना है कि फिलहाल स्टॉक का मिलान किया जा रहा है.

दुकानदार ने बताया कि गुरुवार सुबह जब दुकान खोली गई तो देखा कि ग्रिल का ताला टूटा हुआ है. जैसे ही वह आगे बढ़ तो उन्होंने देखा कि छत का ऊपरी हिस्सा काटकर चोरों ने लाखों रुपए के मोबाइल पर हाथ साफ कर दिया है. इसके बाद नगर थाना को चोरी की सूचना दी गई. सूचना पाकर नगर थाना प्रभारी विक्रम सिंह दलबल के साथ उक्त स्थल पर पहुंचे और मामले की पड़ताल की.

फिलहाल नगर थाना पुलिस दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज की जांच कर रही है. पुलिस का कहना है कि वे मामले की जांच कर रहे हैं और जल्द ही चोरों को पकड़ लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details