झारखंड

jharkhand

सारठ पुलिस ने की छापेमारी, अवैध बालू लदा ट्रैक्टर जब्त

By

Published : Dec 5, 2022, 12:23 PM IST

देवघर के सारठ थाना क्षेत्र के महेशलेटी गांव में पुलिस ने छापेमारी कर अवैध बालू लदा ट्रैक्टर जब्त किया (Illegal Sand Loded Tractor Seized)है. आगे की कार्रवाई के लिए पुलिस ने मामले की सूचना खनन पदाधिकारी को दे दी है.

Illegal Sand Loded Tractor Seized
Illegal Sand Loded Tractor Seized

देवघर: जिले के सारठ थाना क्षेत्र अंतर्गत महेशलेटी गांव में रविवार को पुलिस ने अवैध बालू लदा ट्रैक्टर जब्त किया (Illegal Sand Loded Tractor Seized)है. इस बाबत प्रभारी थानेदार गुलाम गौस हुस्सामी ने बताया कि लगातार सूचना मिल रही थी कि महेशलेटी जोरिया से रोजाना चोरी-छुपे अवैध रूप से बालू का उठाव किया जा रहा है. इसी सूचना के आधार पर रविवार को छापेमारी की गई. जिसमें एक अवैध बालू लदा ट्रैक्टर को जब्त किया गया है.

ये भी पढे़ं-रामगढ़ में 80 ट्रैक्टर अवैध बालू जब्त, माइनिंग टास्क फोर्स की कार्रवाई

डीएमओ के निर्देश पर आगे की होगी कार्रवाईःसारठ पुलिस महेशलेटी गांव से ट्रैक्टर को जब्त कर थाने ले गई (Sarath Police Raid in Maheshleti Village)है. वहीं पुलिस ने मामले की सूचना जिला खनन पदाधिकारी को दे दी है. डीएमओ के निर्देश पर पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी.

पुलिसिया कार्रवाई के बावजूद बाज नहीं आ रहे खनन माफियाःबताते चलें कि पुलिस की कार्रवाई के बावजूद थाना क्षेत्र की कई नदियों से रोजाना अवैध रूप से बालू का उठाव किया जा रहा है. जिसमें महापुर, चरकमारा तालझारी, चुनरडीह, बेलाबाद, असहना के साथ ग्रामीण क्षेत्रों की जोरिया महेशलेटी, खेरबनी, बेलबरना, सीएचसी के पीछे बगडबरा, रामपुर समेत अन्य कई गांवों से बालू का अवैध उठाव हो रहा है.

आधी रात से अहले सुबह तक होता है बालू का अवैध उठावः बताया जाता है कि बालू माफिया आधी रात से अहले सुबह तक बालू का उठाव और ढुलाई धड़ल्ले से करते हैं. वहीं बालू माफियाओं का सूचनातंत्र भी काफी मजबूत है. पुलिस कब निकलती है, किधर जाती है, पेट्रोलिंग में कौन है समेत अन्य जानकारी पहले ही बालू माफियाओं को मिल जाती है. अवैध बालू के उठाव पर पूर्ण प्रतिबंध लगाना पुलिस के लिए किसी चुनौती से कम नहीं है. हालांकि जिला प्रशासन और खनन विभाग समय-समय पर कार्रवाई करता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details