झारखंड

jharkhand

देवघर एम्स भवन उद्घाटनः थोड़ी देर में बाबाधाम पहुंच सकते हैं राज्यपाल रमेश बैस, सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद

By

Published : Sep 16, 2021, 11:03 AM IST

governer ramesh bais deoghar visit

झारखंड के राज्यपाल रमेश बैस देवघर दौरे पर गुरुवार सुबह 11.20 बजे बाबाधाम पहुंचेंगे. यहां वे देवीपुर में देवघर एम्स के स्थापना दिवस कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. राज्यपाल देवघर एम्स भवन का उद्घाटन भी करेंगे.

देवघर:राज्यपाल रमेश बैस गुरुवार को देवघर दौरे पर बाबाधाम (governer ramesh bais deoghar visit ) पहुंचेंगे. यहां राज्यपाल रमेश बैस देवघर एम्स की स्थापना की पहली वर्षगांठ पर होने वाले कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. इसके अलाव देवघर एम्स भवन का उद्घाटन (devipur aiims building inauguration )करेंगे. राज्यपाल के आगमन को लेकर शहर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. तैयारियों को अमलीजामा पहनाने के लिए बीते दिन अधिकारियों ने बैठक की.

ये भी पढ़ें-देवघर एम्स की ओपीडी पर सियासत जारी, विधायक इरफान अंसारी ने सांसद निशिकांत को ठहराया जिम्मेदार

देवघर एम्स की पहली वर्षगांठ पर झारखंड के राज्यपाल रमेश बैस गुरुवार के दिन देवघर आएंगे. राज्यपाल के कार्यक्रम को लेकर बाबाधाम में सुरक्षा व्यवस्था चाक कड़ी कर दी गई है. देवघर एसडीओ दिनेश यादव ने जानकारी दी कि राज्यपाल गुरुवार की सुबह 11.20 मिनट पर देवघर एयरपोर्ट पहुंचेंगे. इसके बाद देवीपुर स्थित एम्स ओपीडी से मिलने वाली सुविधाओं का निरीक्षण किया जाएगा. देवीपुर के एम्स परिसर में दो भवनों का उद्धघाटन का भी कार्यक्रम है.

पीटीआई भवन में भी कार्यक्रम

देवीपुर एम्स में कार्यक्रम के बाद राज्यपाल पीटीआई आएंगे. पीटीआइ भवन में देवघर एम्स के एक साल पूरे होने पर आयोजित कार्यक्रम में राज्यपाल शामिल होंगे. इस दौरान तकरीबन तीन घंटे तक राज्यपाल देवघर में रहेंगे. इसको लेकर आला अधिकारियों ने दिशा-निर्देश दिए हैं.

देवघर एम्स को ऐसे जानें

  • 2003 में केंद्र सरकार ने की देवघर में एम्स बनाने की घोषणा
  • नई दिल्ली एम्स की तर्ज पर संसद ने पास किया खाका
  • प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना से स्थापना
  • मई 2018 में केंद्रीय कैबिनेट ने की 1103 करोड़ रुपये की व्यवस्था
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया शिलान्यास
  • एम्स देवघर की स्थापना 2019 में की गई
  • सितंबर 2019 में 50 स्टूडेंट्स के साथ एमबीबीएस कक्षा की प्रक्रिया शुरू की गई
  • जसीडीह स्थित पंचायत प्रशिक्षण केंद्र में अध्ययन के लिए 48 छात्र-छात्राओं ने लिया दाखिला

ABOUT THE AUTHOR

...view details