झारखंड

jharkhand

देवघर: ट्रक की चपेट में आने से बुजुर्ग की मौत, स्थानीय लोगों ने किया सड़क जाम

By

Published : Sep 7, 2020, 1:39 PM IST

देवघर के जसीडीह थाना में एक बुजुर्ग की ट्रक की चपेट में आने से मौत हो गई. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर हंगामा किया. बाद में पुलिस के समझाने-बुझाने के बाद मामले को शांत करवाया गया.

Elderly person dies in road accident
सड़क दुर्घटना में बुजुर्ग की मौत

देवघर: जसीडीह थाना क्षेत्र के रोहिणी हाट चौक के पास ट्रक की चपेट में आने से एक बुजुर्ग की मौत हो गई. मृतक की पहचान नकुल दास के रूप में हुई है. नकुल देवीपुर थाना क्षेत्र के बिरनिया गांव का रहने वाला था.

जानकारी के मुताबिक, जसीडीह थाना क्षेत्र के रोहिणी हाट चौक के पास नकुल दास नाम के बुजुर्ग साइकिल से देवघर की और जा रहे थे तभी ट्रक की चपेट में आ गए, जिससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई. वहीं, इस घटना के बाद स्थानीय लोगों ने कुछ देर के लिए सड़क जाम कर दिया. लोगों का कहना है कि आए दिन इस चौक पर कोई न कोई दुर्घटना का शिकार हो रहा है. लोगों ने प्रशासन से यातायात सुविधा की मांग की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details