झारखंड

jharkhand

Sawan 2023: बांग्ला सावन का पुरषोत्तम सोमवार है विशेष फलदायी, बाबा बैद्यनाथ धाम में उमड़े भक्त

By

Published : Jul 31, 2023, 10:05 AM IST

Updated : Jul 31, 2023, 10:55 AM IST

सावन के चौथे और बांग्ला सावन की दूसरी सोमवारी के पावन अवसर पर देवघर बाबा नगरी में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी है. शास्त्रों के अनुसार बांग्ला सावन माह का यह पुरषोत्तम सोमवार है. इस अवसर पर पूजा अर्चना करने से हर मनोकामना पूर्ण होती है.

devotees gathered in Deoghar Baba Dham on second Monday of Bangla Sawan 2023
डिजाइन इमेज

देखें वीडियो

देवघरः बांग्ला सावन की दूसरी सोमवारी विशेष फलदायी है. शास्त्रों के अनुसार सावन श्रवण नक्षत्र से बना है, श्रवण नक्षत्र का स्वामी भी चंद्रमा होता है. चंद्रमा से मन की उत्पत्ति हुयी है, इसलिए मनुष्य का मन अगर मजबूत होता है तो वह हर कार्य में सफलता प्राप्त करता है. इसलिए श्रावण मास का सोमवार विशेष फल प्रदान करने वाला माना गया है. इस पावन अवसर पर भक्त अपनी मनोकामनाएं लेकर बाबा बैद्यनाथ धाम आए हैं.

इसे भी पढ़ें- Sawan 2023: गुमला से बाबा आम्रेश्वर धाम पहुंचा कावरियों का दल, शिव भक्तों में उत्साह

सावन की चौथी सोमवारी और बांग्ला सावन के दूसरे सोमवार को बाबा नगरी देवघर में कांवरियों की भीड़ बढ़ गई है. श्रद्धालु बाबा का जलाभिषेक करने के लिए रविवार की रात्रि पहर से ही कतारबद्ध हो गये. कांवरियों की भीड़ बीएड कॉलेज तक पहुंच गई. सोमवार सुबह मंदिर के कपाट खुलते ही कतारबद्ध होकर कंवरियों ने अरघा सिस्टम से जलार्पण कर बाबा का आशीर्वाद लिया. फुट ओवर ब्रिज से लेकर मंदिर प्रांगण तक कावंरियों की भीड़ से पूरी तरह गेरूआ रंग में रंग गया. पूरा बाबा धाम बोल बम के उद्घोष से गुंजायमान हो गया.

विशेष फलदायी है ये सोमवारः मंदिर के तीर्थपुरोहित प्रमोद श्रृंगारी ने श्रावण मास में पड़ने वाले सोमवार के महत्व के बारे में बताया. तीर्थपुरोहित ने कहा कि यह सोमवार बांग्ला सावन माह का पुरषोत्तम सोमवार है, शास्त्रों में इसका विशेष फल बताया गया है. सोम का संबंध चंद्रमा से है और सावन श्रवण नक्षत्र से बना है, श्रवण नक्षत्र का स्वामी भी चंद्रमा होता है. चंद्रमा से मन की उत्पत्ति हुई है इसलिए मनुष्य का मन अगर मजबूत होता है तो वह हर कार्य में सफलता प्राप्त करता है. सावन मास का सोमवार विशेष फलदाई है. इस लिए मनुष्य का मन अगर मजबूत होता है तो वह हर कार्य में सफलता प्राप्त करता है. सावन मास का सोमवार विशेष फलदायी है. बाबा नगरी देवघर का श्रावणी मेला अब अपने मध्यावधि में पहुंच गया है. 59 दिन के श्रावण मास में इस बार आठ सोमवार पड़ रहा है और आज चौथा सोमवार है.

सोमवारी होने के कारण शहर और बाजार में काफी रौनक देखी जा रही है. इस पूरी व्यवस्था को सुचारू संचालन के लिए जिला के नवनियुक्त उपायुक्त विशाल सागर रविवार की रात से ही मोर्चे पर डटे हुए हैं. डीसी ने दुम्मा बॉर्डर से लेकर मंदिर प्रांगण तक का निरीक्षण किया और विधि व्यवस्था को लेकर प्रतिनियुक्त अधिकारी और कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए.

Last Updated :Jul 31, 2023, 10:55 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details