झारखंड

jharkhand

देवघर में छिनतई कर भाग रहे युवक को लोगों ने पकड़कर जमकर की पिटाई, फिर पुलिस के सुपुर्द किया

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 4, 2023, 7:40 PM IST

देवघर में दो लोगों से छिनतई की वारदात हुई है. हालांकि एक मामले में एक आरोपी पकड़ा गया है. लोगों ने छिनतई कर भाग रहे युवक को खदेड़कर पकड़ लिया और जमकर पिटाई कर दी. इसके बाद पुलिस के हवाले कर दिया. People caught snatcher and beat him fiercely.

http://10.10.50.75//jharkhand/04-November-2023/_04112023173220_0411f_1699099340_545.jpg
People Caught Snatcher And Beat Him Fiercely

देवघर: जिले में बढ़ रही छिनतई की घटनाओं से शहरवासी परेशान हैं. देवघर में छिनतई करने वाले गिरोह के सदस्य आये दिन छिनतई की वारदात को अंजाम दे रहे हैं. हाल के कुछ दिनों में शहर में छिनतई की घटनाएं बढ़ गई हैं. इसको लेकर नगर थाना की पुलिस ने गश्ती बढ़ा दी है, लेकिन छिनतई की घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही हैं.

ये भी पढ़ें-देवघर में चोरी और चाकूबाजी मामले का खुलासा, तीन अपराधी गिरफ्तार

सुभाष चौक के समीप हुई छिनतईःताजा मामला शहर के सुभाष चौक के पास हुआ है. जहां शनिवार की दोपहर लगभग 3:00 बजे एक शख्स से छिनतई की गई. छिनतई करने के बाद दो युवक भागने लगे. हालांकि आसपास के लोगों ने एक युवक को खदेड़कर पकड़ लिया और जमकर पिटाई कर दी. हालांकि छिनतई की घटना में शामिल एक अन्य युवक भागने में सफल रहा.

लोगों ने छिनतई करने वाले युवक को किया पुलिस के हवालेःलोगों ने युवक को पकड़कर नगर थाना की पुलिस को मामले की सूचना दे दी. जानकारी मिलते ही नगर थाना की पुलिस सुभाष चौक पहुंची और युवक को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी को थाना ले जाकर पुलिस ने उसके विरुद्ध मामला दर्ज किया और आरोपी युवक को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.

सारवां की महिला से भी छिनतईःवहीं एक अन्य मामले में सारवां की एक महिला से छिनतई हुई है. जानकारी के अनुसार महिला बाजार से खरीदारी करने के लिए शहर पहुंची थी. इसी क्रम में महिला से छिनतई हो गई. जिसके बाद महिला ने नगर थाना पहुंचकर मामले की लिखित शिकायत की है. पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details