छिनतई की जानकारी देते पीड़ित सेवानिवृत्त पदाधिकारी मनमोहन सिंह. देवघरः नगर थाना क्षेत्र के बिलासी टाउन में स्कूटी सवार एक रिटायर्ड लेबर ऑफिसर से सोने के जेवरात की छिनतई धोखे से की गई है. छीने गए जेवर की कीमत 6 लाख 10 हजार के आसपास है. पीड़ित ने मामले की सूचना नगर थाना की पुलिस को दी है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
ये भी पढ़ें-देवघर में छिनतई कर भाग रहे युवक को लोगों ने पकड़कर जमकर की पिटाई, फिर पुलिस के सुपुर्द किया
बिजली ऑफिस के पास छिनतई की हुई वारदातः घटना के संबंध में बताया जाता है कि रिटायर्ड लेबर ऑफिसर मनमोहन सिंह अपनी स्कूटी से तिवारी चौक स्थित फ्लैट देखने जा रहे थे. इसी दौरान बिजली ऑफिस के पास एक बाइक पर सवार दो व्यक्ति पीछे से आए और उन्हें रोक दिया. अपराधियों ने खुद को पुलिस कर्मी बताया और कहा कि इतना सोने का जेवर पहनकर कहीं नहीं निकलें, अभी समय खराब चल रहा है. वहीं मनमोहन बदमाशों के झांसे में आ गए.
बदमाशों ने जेवर लेकर थमायी फर्जी सिजर लिस्टः बदमाशों ने उनसे सोने की चेन, ब्रेसलेट और दो अंगूठी उतरवा ली और एक फर्जी सिजर लिस्ट थमा दी. फिर बदमाशों ने आभूषण लेकर एक पेपर में लपेट दिया. इस दौरान अपराधियों ने धोखे से एक दूसरा पेपर फोल्ड कर रिटायर्ड पदाधिकारी को दे दिया और कहा कि इसमें जेवर रखें हैं, इसे स्कूटी की डिक्की में संभाल कर रख लें. इसके बाद अपराधी चालाकी से जेवर लेकर बाइक से फरार हो गए.
अपराधियों के जाने के बाद रिटायर्ड पदाधिकारी ने स्कूटी की डिक्की खोल कर पेपर निकाला. पेपर खोलते ही उनके पैरों तले से जमीन खिसक गई. पेपर में जेवर के बजाय पत्थर के टुकड़े रखे थे. इसके बाद रिटायर्ड कर्मी को छिनतई का अहसास हुआ.
नगर थाना की पुलिस जांच में जुटीःबताते चलें कि रिटायर्ड पदाधिकारी मनमोहन सिंह वर्तमान में बाबन बीघा अंबे गार्डन में रहते हैं. इधर, मामले को लेकर पीड़ित में नगर थाना को सूचना दी है. जानकारी मिलते ही नगर थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और आसपास की दुकानों में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल. हालांकि पुलिस की प्राथमिक जांच में आरोपियों का कुछ अता-पता नहीं चल सका है. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.