झारखंड

jharkhand

देवघर में धोखाधड़ी के आरोप में एक बिल्डर गिरफ्तार, अन्य जलसाज बिल्डरों में हड़कंप

By

Published : Aug 1, 2022, 5:30 PM IST

देवघर में एक जालसाज बिल्डर को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी बिल्डर पर पैसे लेने के बाद भी बुक की गई फ्लैट नहीं देने, रंगदारी मांगने और धमकाने का आरोप लगाया गया है. देवघर में बिल्डर की मनमानी आम बात हो गयी है. इस बिल्डर की गिरफ्तारी से अन्य जलसाज बिल्डरों में भी हड़कंप मच गया है.

builder arrested for cheating in Deoghar
builder arrested for cheating in Deoghar

देवघर:बाबा नगरी देवघर में धोखाधड़ी मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है. बीती रात देवघर नगर थाना पुलिस ने जालसाजी मामले में एक बिल्डर को गिरफ्तार किया है. बिल्डर की पहचान देवघर निवासी रविंद्र नारायण सिंह के रूप में की गयी है. देवघर नगर थाना पुलिस ने जालसाज बिल्डर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. बिल्डर के ऊपर धोखाधड़ी, जान से मारने और रंगदारी मांगने का मामला दर्ज था.

इसे भी पढ़ें:देवघर में एक शख्स से दिनदहाड़े दो लाख की लूट, जांच में जुटी पुलिस

क्या है पूरा मामला:दरअसल, प्रभात कुमार दत्ता नाम के व्यक्ति ने रविंद्र नारायण सिंह और पुष्पेंद्र नारायण सिंह नाम के दो बिल्डर से 3 फ्लैट बुक करायी थी. दोनों बिल्डर आपस में भाई है. फ्लैट्स की कीमत 87 लाख से अधिक थी. बुक किए गए तीन फ्लैट में दो 2 BHK और एक 3 BHK फ्लैट थे. एग्रीमेंट के अनुसार पैसा भी दिया जा रहा था. प्रभात कुमार दत्ता ने फ्लैट के फिनिशिंग का काम होने तक बिल्डर को 55 लाख रुपए दिए थे. अब फ्लैट बनकर लगभग तैयार हो चुका था, तब प्रभात ने बिल्डर से फ्लैट हैंड ओवर करने की बात कही लेकिन, बिल्डर ने फ्लैट देने से इनकार कर दिया. जिसके बाद प्रभात दत्ता ने बिल्डर और उसके भाई के खिलाफ देवघर नगर थाना में मामला दर्ज कराया.

मार्च 2022 से चल रही थी छापेमारी: प्रभात दत्ता ने बिल्डर पर आरोप लगाया कि उसके द्वारा खरीदी गई फ्लैट किसी और को आवंटित कर दी गई है. लिखित आवेदन में प्रभात ने बिल्डर पर पैसे हड़पने, जान से मारने, मारपीट, गाली-गलौज करने और 10 लाख रुपए रंगदारी मांगने का भी आरोप लगया है. आवेदन के बाद नगर थाना पुलिस ने 26 मार्च 2022 को कांड संख्या 271 दर्ज कर लिया था. आईपीसी की धारा 406, 420, 385, 34 के तहत मामला दर्ज करस दोनों अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी गई थी. बीती रात को नगर थाना पुलिस ने एक आरोपी बिल्डर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details