झारखंड

jharkhand

देवघर में ट्रेन से कटे छात्रा के दोनों पांव, मामला संदिग्ध

By

Published : Dec 19, 2022, 2:27 PM IST

Updated : Dec 19, 2022, 2:36 PM IST

देवघर में ट्रेन से छात्रा के दोनों पांव कट (Girl student cut off from train in Deoghar ) गए हैं. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने घायल छात्रा को देवघर सदर अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है.

Girl student cut off from train in Deoghar
देवघर में ट्रेन से कटी छात्रा का दोनों पांव

क्या कहती हैं पीड़िता

देवघर: जसीडीह थाना क्षेत्र के जामुनिया गनजोरा के पास एक 16 वर्षीय इंटर की छात्रा के ट्रेन से दोनों पांव कट (Girl student cut off from train in Deoghar) गए हैं. स्थानीय लोगों ने गंभीर रूप से घायल छात्रा को देखा. इसकी सूचना जसीडीह पुलिस को दी. सूचना मिलने के बाद पुलिस पहुंची और छात्रा को इलाज के लिए देवघर सदर अस्पताल पहुंचाया. छात्रा की स्थिति गंभीर बनी हुई है.

यह भी पढ़ेंःसाहिबगंज हत्याकांडः तफ्तीश में जुटी सीआईडी, पुलिस मुख्यालय कर रहा है मॉनिटरिंग

छात्रा ने बताया कि रविवार की देर रात घर के बाहर पानी लेने निकली थी. इसी दौरान बाइक सवार दो लोग आए और मुंह आंख दवाकर बाइक पर जबरन बैठा लिया. उन्होंने कहा कि बाइक पर बैठते ही बेहोश हो गई. होश आया तो अपने आपको रेल पटरी के किनारे देखा और दोनों पांव कटा हुआ था. इसके बाद अपने मोबाईल से घर कॉल किया. इसके बाद परिजन पहुंचे.

छात्रा के पिता ने बताया कि बच्ची ने घटना की सूचना दी तो तत्काल घटनास्थल पहुंचे. इसके बाद मुखिया और पुलिस को सूचना दी. उन्होंने कहा कि रात 11 बजे घर से बाहर निकली. इसके बाद वापस नहीं लौटी. इसके बाद आसपास खोजबीन करने लगे. उसके मोबाइल पर कॉल कर रहे थे तो घंटी बज रही थी. लेकिन रिसीव नहीं किया जा रहा था. जसीडीह पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. उन्होंने कहा कि छात्रा का बयान दर्ज कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.

Last Updated : Dec 19, 2022, 2:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details