झारखंड

jharkhand

Road Accident In Deoghar: बेलगाम कार की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत, दो अन्य घायल

By

Published : Jan 1, 2023, 9:55 PM IST

देवघर में रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. नए साल के पहले दिन पिकनिक मना कर लौट रहे बाइक सवार युवक को कार ने टक्कर मार दी. जिसमें बाइक चालक की मौत हो गई (Bike Rider Dies In Car Collision) और दो अन्य घायल हो गए हैं.

Bike Rider Dies In Car Collision
crowd at accident site

देवघर:देवघर के मोहनपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत देवघर-गोड्डा मुख्य सड़क पर जमुनिया गांव के पास रविवार को अज्ञात कार की चपेट में आने से बाइक चालक एक युवक की मौत हो (Bike Rider Dies In Car Collision)गई, जबकि बाइक पर सवार दो अन्य घायल हो गए हैं. बाइक और कार की टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए. घायलों का देवघर सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है.

ये भी पढे़ं-Road Accident in Deoghar: सड़क हादसे में दो की मौत, एक युवती सहित तीन घायल

दोनों घायलों का सदर अस्पताल में चल रहा है इलाजः वहीं आवाज सुनकर ग्रामीण दौड़े और घयलों को बीच सड़क से साइड (Road Accident In Deoghar) किया. राहगीरों ने घटना की जानकारी मोहनपुर पुलिस को दी. सूचना मिलते ही एसआई पांडू शामत दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने तीनों को इलाज के लिए देवघर सदर अस्पताल भिजवया. जहां ऑन ड्यूटी डॉक्टर ने जांच कर एक युवक को मृत घोषित कर दिया. मृतक की पहचान खूंटा बांध गांव निवासी 35 वर्षीय सुशील दास के रूप में की गई है. वहीं 16 वर्षीय भूषण दास और एक महिला चिंतामणि देवी का इलाज देवघर सदर अस्पताल में चल रहा है.

नए साल की खुशियां मातम में हुई तब्दीलः वहीं घटना के बाद नए साल की खुशियां मातम में तब्दील दो गई. परिवारवालों का रो- रो कर बुरा हाल है. वहीं पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है. बता दें मृतक सुशील दास सपरिवार नए साल का जश्न मनाने के लिए त्रिकुट पहाड़ गया था. पिकनिक मना कर वापस अपने घर खूंटा बांध जाने के क्रम में मोहनपुर थाना क्षेत्र के जमुनिया के पास सामने से आ रही तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी. जिससे बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई. जिसमें तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए. मौके पर पहुंची पीसीआर वाहन ने उन्हें सदर अस्पताल पहुंचाया, लेकिन रास्ते में ही सुशील दास ने दम तोड़ दिया था. वही चिंतामणि देवी और 16 वर्षीय भूषण दास का देवघर सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details