झारखंड

jharkhand

सावन के तीसरे दिन बाबा के भक्तों से केसरियामय हुआ बाबाधाम, लगभग दो लाख लोगों के जलार्पण का अनुमान

By

Published : Jul 6, 2023, 12:20 PM IST

सावन के तीसरे दिन देवघर केसरिया हो गया है. हर तरफ बोल बम के नारे गूंज रहे हैं. लाखों भक्त भगवान भोलेनाथ को जल अर्पण करने के लिए यहां पहुंच रहे हैं. माना जा रहा है कि तीसरे दिन करीब दो लाख लोग भगवान शिव को जल अर्पण करेंगे.

third day of Sawan
third day of Sawan in deoghar

देवघर: बाबाधाम में लगने वाले विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला के तीसरे दिन सुबह 04:06 बजे मंदिर का पट खुलते ही जलार्पण शुरू हो गया. कांवरियों की कतार तड़के सुबह क्यू कॉम्प्लेक्स होते हुए शिवराम झा चौक तक पहुंच गई थी. इन शिवभक्तों की गूंज से रूट लाइन गुंजायमान है और सभी कांवरिया कतारबद्ध हो बाबा का जयघोष करते हुए निरंतर आगे बढ़ रहे हैं. इसके साथ ही रूट लाइन के हर प्वाइंट पर श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम भी किए गए हैं.

ये भी पढ़ें:अद्भुत संयोग लेकर आया है इस बार का सावन, देवघर में बाबा भोलेनाथ के दर्शन के लिए उमड़ने लगी भीड़

कतारबद्ध कांवरियों को नेहरू पार्क, क्यू कॉम्प्लेक्स से मानसिंघी फुट ओवर ब्रिज होते हुए बाबा मंदिर के गर्भगृह में लगे अरघा के माध्यम से जलार्पण कराया जा रहा है. हालांकि सावन के दूसरे दिन कांवरियों की संख्या में कमी दिख रही थी. लेकिन तीसरे दिन अहले सुबह से ही बाबा बैजनाथ की नगरी देवघर केसरियामय हो गयी है. इसके साथ ही बोल बम के नारे से पूरा देवघर भक्तिमय दिख रहा है.

गंगाजल लेकर बाबा धाम पहुंच रहे श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए देवघर प्रशासन लगातार रूट लाइन में फेरबदल कर रही है. इस बार के श्रावणी मेले में मंदिर गेट के पास विशेष इंतजाम किए हैं जो मंदिर में प्रवेश करने वाले श्रद्धालुओं को राहत पहुंचा रही है. क्योंकि कई घंटे तक कतार में खड़े रहने के कारण श्रद्धालु थक जाते हैं. इस बाबत देवघर उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने कहा कि सावन के तीसरे दिन कांवरियों की भीड़ देखकर अनुमान लगाया जा सकता है कि मंदिर का पट बंद होने तक दो लाख से अधिक कांवरिया बाबा भोले पर जल अर्पण करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details