झारखंड

jharkhand

नहीं थम रही दरिंदगी, चतरा में दो बच्चियों की गैंगरेप के बाद हत्या, गुस्से की आग में लोग

By

Published : Dec 14, 2019, 7:07 PM IST

चतरा जिले के सीसीएल पिपरवार थाना क्षेत्र की नाबालिग बच्चियों के अपहरण के बाद उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म और उसकी हत्या किए जाने के बाद पूरे राज्य में विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. पिपरवार की आक्रोशित जनता आरोपियों को फांसी देने की मांग कर रही है.

Chatra police, police station Chatra, Ruckus after murder, crime in chatra, crime in jharkhand, चतरा पुलिस, पिपरवार थाना चतरा, हत्या के बाद हंगामा
विरोध करते लोग

चतरा: देश में निर्भया और हैदराबाद जैसी घटना अभी थमी भी नहीं थी कि एक बार फिर कुछ दरिंदों ने समाज को शर्मसार किया है. चतरा जिले के सीसीएल पिपरवार थाना क्षेत्र की नाबालिग बच्चियों के अपहरण के बाद उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म और उसकी हत्या किए जाने के बाद पूरे राज्य में विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है.

देखें पूरी खबर

दरिंदों को फांसी देने की मांग

दरिंदों को फांसी देने की मांग को लेकर जगह-जगह लोग सड़क पर उतरकर जोरदार प्रदर्शन कर रहे हैं. लोगों ने सड़क पर उतरकर प्रदर्शन किया और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की. लोगों के उग्र प्रदर्शन को देखते हुए चतरा एसपी अखिलेश बी वरियर ने पूरे इलाके को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है. पिपरवार में भारी संख्या में पुलिस बल के जवानों को सुरक्षा में तैनात किया गया है.

ये भी पढ़ें-रांची से अगवा स्कूली छात्रा का नहीं मिला सुराग, पुलिस खंगाल रही CCTV फुटेज

अतिरिक्त पुलिस फोर्स तैनात

आक्रोशित ग्रामीणों ने जोरदार प्रदर्शन करते हुए आरोपी को हैदराबाद जैसी एनकाउंटर और फांसी की सजा देने की मांग को लेकर जुलूस निकाला, जिसमें बचरा के अलावा खलारी, डकरा, राय सहित आसपास के इलाकों से करीब बीस हजार से अधिक ग्रामीण शामिल हुए. आक्रोशित ग्रामीणों ने पिपरवार थाना का घेराव किया और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की. इस दौरान कई बार पुलिस और पब्लिक में नोकझोंक भी हुई. हालात को नियंत्रित करने को लेकर चतरा और हजारीबाग से अतिरिक्त पुलिस फोर्स को तैनात किया गया है. इधर पूरे इलाके को ग्रामीणों ने बंद कर दिया है.

ये भी पढ़ें-राजनाथ सिंह ने बोकारो में चुनावी सभा को किया संबोधित, कहा- जन्म से मास्टर तक की पढ़ाई लड़कियों को मुफ्त दी जाएगी

मुख्य आरोपी गिरफ्तार

इधर, नाबालिग बच्चियों का अपहरण के बाद सामूहिक दुष्कर्म कर उसकी हत्या करने के मुख्य आरोपी सोनू राम को पिपरवार पुलिस ने 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया है. घटना के तुरंत बाद चतरा एसपी के निर्देश पर एसडीपीओ टंडवा आशुतोष कुमार सत्यम के नेतृत्व में विशेष जांच दल का गठन कर मुख्य आरोपी सोनू राम को गिरफ्तार कर लिया है. एसडीपीओ ने बताया कि घटना में शामिल अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी अभियान जारी है.

Intro:रेपिस्टों के एनकाउंटर के बाद भी नहीं थम रही दरिंदगी, चतरा में दो बच्चियों की रेप के बाद हत्या, गुस्से की आग में लोग

चतरा: देश में निर्भया और हैदराबाद जैसी घटना अभी थमा भी नहीं था कि एक बार फिर कुछ दरिंदों ने समाज को शर्मसार किया है। चतरा जिले के सीसीएल पिपरवार थाना क्षेत्र के बचरा कॉलोनी में दो नाबालिग बच्चियों के अपहरण के बाद उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म और उसकी हत्या किए जाने के बाद पूरे राज्य में विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। हथियारों को फांसी देने की मांग को लेकर जगह-जगह लोग सड़क पर उतरकर जोरदार प्रदर्शन कर रहे हैं। लोगों ने सड़क पर उतरकर प्रदर्शन किया और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की। लोगों के उग्र प्रदर्शन को देखते हुए चतरा एसपी अखिलेश बी वरियर द्वारा पूरे इलाके को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है, पिपरवार में भारी संख्या में पुलिस बल के जवानों को सुरक्षा में तैनात किया गया है। आक्रोशित ग्रामीणों ने जोरदार प्रदर्शन करते हुए आरोपी को हैदराबाद जैसी इनकाउंटर व फांसी की सजा देने की मांग को लेकर जुलूस निकाला, जिसमें बचरा के अलावा खलारी, डकरा, राय सहित आसपास के इलाकों से करीब बीस हजार से अधिक ग्रामीण शामिल हुए। पूरे पिपरवार का भ्रमण करने के बाद सभी लोग बछड़ा चार नंबर खेल मैदान में जमा हुए, जहां मासूम बच्चों के परिजनों का इंसाफ दिलाने की मांग को लेकर आवाज बुलंद किया। आक्रोशित ग्रामीणों के पिपरवार थाना का घेराव किया और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की। इस दौरान कई बार पुलिस और पब्लिक में नोकझोंक भी हुई। हालात को नियंत्रित करने को लेकर चतरा और हजारीबाग से अतिरिक्त पुलिस फोर्स को तैनात किया गया था। इधर पूरे इलाके को ग्रामीणों द्वारा बंद कर दिया गया है। सीसीएल परिवार का कोयला उत्पादन और ढुलाई के अलावे डिस्पैच सहित सीसीएल के सभी कार्यों को ठप कर दिया गया था।

1. बाईट : स्थानीय महिला
2. बाईट : महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्षा, गुंजन कुमारी
3. बाईट : एसडीपीओ, आशुतोष कुमार सत्यम Body:वहीं पिपरवार और बचरा सहित आसपास के पूरे इलाकों के दुकानदार इसके प्रदर्शन में शामिल आक्रोशित भीड़ के पल पल में उग्र होने से माहौल पूरी तरह से तनावपूर्ण रहा। लेकिन क्षेत्र के प्रबुद्ध और जन प्रतिनिधि द्वारा लगातार भीड़ को समझाने का काम किया जा रहा था। पिपरवार में नाबालिग के साथ दुष्कर्म और हत्या के खिलाफ सभी समुदाय के लोगों का विरोध प्रदर्शन सामने आने लगा है। शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद बचरा के मुस्लिम समुदाय के लोगों ने जुलूस निकालकर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। सभी लोग नारेबाजी के साथ बचरा चार नंबर खेल मैदान में पहुंचे और ग्रामीणों के धरना प्रदर्शन और आंदोलन को समर्थन किया। जुलूस में शामिल लोगों ने एक स्वर में आरोपी को फांसी की सजा देने पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा और सरकारी नौकरी देने कोयलांचल क्षेत्र में महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा पर ठोस पहल करने क्षेत्र में अवैध शराब गांजा व युवा अड्डा के बंद कराने की मांग की गई। पिपरवार में दो बेटियों के साथ हुए महापाप के बाद विशेष रूप से पिपरवार की महिलाओं का गुस्सा थमने का नाम नहीं ले रहा था। बचरा चार नंबर खेल मैदान में हुए विरोध प्रदर्शन में महिला और युवतियों की भीड़ काफी देखी गई। इस संबंध में झारखंड प्रदेश महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्षा बचरा उतरी पंचायत के मुखिया गुंजन कुमारी सिंह ने बताया कि आए दिन देशभर में महिला और युवतियों के साथ रेप और मर्डर का मामला काफी बढ़ गया है, लेकिन सरकार का ध्यान इस ओर नहीं है।Conclusion:जिससे देश भर की महिलाओं में आक्रोश देखा जा रहा है। लोकसभा में सरकार द्वारा तरह-तरह के बिल पास कराए जा रहे हैं, लेकिन महिला सुरक्षा की गारंटी को लेकर कोई पहल नहीं की जा रही है। उन्होंने कहा कि सरकार को महिलाओं की सुरक्षा के लिए ठोस पहल करने की आवश्यकता है। यदि ऐसा नहीं हुआ तो पिपरवार ही नहीं पूरे देश में महिलाओं पर अत्याचार बलात्कार और मर्डर जैसे मामले को अंजाम देने वाले का मनोबल बढेगा। उन्होंने आगे कहा कि रेप और मर्डर केस में 24 घंटे के भीतर आरोपी को फांसी की सजा देने का प्रावधान लागू होना चाहिए। महिला अत्याचार और उत्पीड़न बर्दाश्त के बाहर हैं यदि इसके रोकथाम को लेकर कोई सार्थक पहल नहीं की गई तो पिपरवार से लेकर देश की राजधानी दिल्ली तक प्रदर्शन किया जाएगा। इधर नाबालिक बच्चों का अपहरण के बाद सामूहिक दुष्कर्म कर उसकी हत्या करने का मुख्य आरोपी सोनू राम को पिपरवार पुलिस ने 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया है। घटना के तुरंत बाद चतरा पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एसडीपीओ टंडवा आशुतोष कुमार सत्यम के नेतृत्व में विशेष्य अनुसंधान दल का गठन कर मुख्य आरोपी सोनू राम को गिरफ्तार कर लिया है। एसडीपीओ ने बताया कि घटना में शामिल अन्य आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है।

मोहम्मद अरबाज ईटीवी भारत चतरा

ABOUT THE AUTHOR

...view details