झारखंड

jharkhand

चतरा: ट्रैक्टर पलटने से चालक की मौत, पूरे गांव में मातम

By

Published : Oct 8, 2019, 2:58 PM IST

चतरा जिले के खुटेर गांव के पास ट्रैक्टर के अनियंत्रित होकर पलटने से ट्रैक्टर चालक की मौत हो गई. घटना के बाद से पूरे गांव में मातम पसर गया है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.

शव के पास रोते-बिलखते परिजन

चतरा: जिले के कुंदा प्रखंड शाहपुर जाने वाली मुख्य सड़क पर खुटेर गांव के पास ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इसमें ट्रैक्टर चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. मृतक की शिनाख्त नावाडीह गांव निवासी सोनू गंझू के रूप में हुई है.

देखें पूरी खबर

मौके पर मौत
ट्रैक्टर कुसुंभा गांव निवासी नरेश यादव की बताई जा रही है. जानकारी के अनुसार, ट्रैक्टर मोरम मिट्टी लाने जा रहा था. इसी बीच ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर एक गड्ढे में पलट गया. इसमें ट्रैक्टर चालक सोनू ट्रैक्टर के नीचे दब गया. जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई.

ये भी पढ़ें- रांची में इस जगह हिंदू-मुस्लिम मिलकर करते मां दुर्गा की आराधना, सामाजिक सौहार्द्र का देते हैं संदेश

पूरे गांव में मातम
इधर, घटना की सूचना पाकर कुंदा पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. तब तक परिजन शव को गांव ले जा चुके थे. पुलिस ने मृतक के घर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल चतरा भेज दिया. घटना के बाद पूरे गांव में मातम पसर गया है, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

Intro:चतरा: कुंदा में ट्रैक्टर पलटने से चालक की मौत

चतरा जिले के कुंदा प्रखंड शाहपुर जाने वाली मुख्य सड़क पर खुटेर गांव के समीप ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी। इसमें ट्रैक्टर चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। मृतक की शिनाख्त नावाडीह गांव निवासी सोनू गंझू के रूप में हुई है। ट्रैक्टर कुसुंभा गांव निवासी नरेश यादव की बतायी जा रही है। बताया जाता है की ट्रैक्टर मोरम मिट्टी लाने जा रहा था। इसी बीच ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर एक गड्ढे में पलट गयी।Body: इसमें सोनू ट्रैक्टर के नीचे दब गया। घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी। घटना की सूचना पाकर कुंदा पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। तब तक परिजन शव को गांव ले जा चुके थे। पुलिस ने मृतक के घर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल चतरा भेज दिया। Conclusion:वर्ष 2015 में हंटरगंज थान क्षेत्र के बलरी गांव में सोनू का विवाह हुआ था। उसके परिवार में पत्नी बबीता देवी के अलावा तीन साल की बेटी खुशी कुमारी भी है। घटना के बारे में सुनकर पूरे गांव में मातम पसरा है। परिजन रो-रोकर बुरा हाल है।

ABOUT THE AUTHOR

...view details