झारखंड

jharkhand

सेप्टिक टैंक में मिला पांच दिनों से लापता छह साल के बच्चे का शव, रिश्तेदार पर हत्या का आरोप

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 25, 2023, 10:14 PM IST

चतरा में सेप्टिक टैंक से एक छह साल के बच्चे का शव मिला है. बच्चा पांच दिनों से घर से लापता था. परिजन रिश्तेदार पर हत्या का आरोप लगा रहे हैं. Dead body found in septic tank.

dead body found in septic tank
dead body found in septic tank

चतरा: झारखंड के चतरा जिले के इटखोरी में पिछले पांच दिनों से लापता छह साल के एक बच्चे का शव बुधवार को पड़ोसी के घर के सेप्टिक टैंक से बरामद किया गया. बच्चे के माता-पिता का आरोप है कि गांव के ही रिश्तेदारों ने उसकी हत्या कर दी है.

ये भी पढ़ें-Watch Video: साधु ने 5 वर्षीय बच्चे को जमीन पर पटक-पटक कर मार डाला, भीड़ ने पकड़कर पीटा

21 अक्टूबर से था लापता: पुलिस ने संदेह के आधार पर एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है. उससे पूछताछ की जा रही है. मृत बच्चे का नाम अमन कुमार है. वह इटखोरी की नवादा पंचायत के कोइंडा गांव निवासी रामवृक्ष साव का पुत्र था. रामवृक्ष साव ने पुलिस को बताया है कि उसका पुत्र पास के गांव के स्कूल में नर्सरी का छात्र था. 21 अक्टूबर को वह स्कूल से लौटने के बाद बैग घर में रखकर आस-पास कहीं निकला. इसके बाद से लौटकर नहीं आया. इसके बाद से ही उसकी तलाश की जा रही थी, लेकिन कोई अता-पता नहीं चल रहा था.

सेप्टिक टैंक से बरामद हुआ शव: बताया गया कि घर वालों की शिकायत पर पुलिस बुधवार को गांव पहुंची तो उसके घर के पास एक सेप्टिक टैंक से दुर्गंध आने पर ढक्कन खोलकर जांच की गई. पहले बच्चे का जूता वहां दिखा. इसके बाद उसका शव टैंक से बरामद किया गया.

हिरासत में एक रिश्तेदार:पुलिस ने बच्चे के एक रिश्तेदार भोला साव को संदेह के आधार पर हिरासत में लिया है. थाना प्रभारी विनोद कुमार ने कहा कि प्रथम दृष्ट्या हत्या का मामला लग रहा है. जांच के बाद पूरे मामले का खुलासा हो सकेगा.

इनपुट- आईएएनएस

ABOUT THE AUTHOR

...view details