झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

नक्सली हमले में 26 जवान घायल, हाल जानने अस्पताल पहुंचे सांसद ने कहा- इलाज में नहीं होने देंगे कोई कमी

सरायकेला नक्सली हमले में घायल जवानों का रांची के मेडिका अस्पताल में इलाज चल रहा है. मुख्यमंत्री रघुवर दास ने जवानों के इलाज में कोई कमी नहीं होने देने का निर्देश दिया है. वहीं, घायलों का हाल जानने अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों का तांता अस्पताल में लगा है.

घायल जवान

By

Published : May 28, 2019, 11:39 AM IST

Updated : May 28, 2019, 12:59 PM IST

रांची: सरायकेला में सुबह तकरीबन 5 बजे नक्सलियों ने आईईडी ब्लास करके 26 जवानों को घायल कर दिया. सभी घायलों को सरायकेला से हेलीकॉप्टर से रांची लाया गया, जहां मेडिका अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है. डीजीपी का कहना है कि 11-12 जवान घायल हैं.

जानकारी देते वरिष्ठ सहयोगी राजेश सिंह

घायलों का हाल जानने राज्य के डीजीपी डीके पांडे, गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव सुखदेव सिंह और सांसद संजय सेठ समते कई लोग मेडिका अस्पताल पहुंचे. सांसद संजय सेठ ने कहा कि जवानों के इलाज में कोई कमी नहीं आने दिया जाएगा. खून की कोई कमी नहीं होगी जरूरत पड़ने पर रांसी के हजारों लोग अपना खून देने के लिए तैयार हैं.

सांसद संजय सेठ

ये भी पढ़ें-सरायकेला में कोबरा बटालियन के काफिले पर नक्सली हमला, 26 जवान घायल

बता को चुनाव खत्न होने के अगले ही दिन इसी क्षेत्र में नक्लियों ने ब्लास्ट कर तीन जवानों को घायल कर दिया था.

Last Updated : May 28, 2019, 12:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details