झारखंड

jharkhand

बोकारो स्टील सिटी थाना क्षेत्र में हुई वारदात, बंद घर से नगदी और जेवर समेत लाखों की चोरी

By

Published : Dec 14, 2022, 2:16 PM IST

बोकारो स्टील सिटी थाना क्षेत्र के सेक्टर 3बी के क्वार्टर नंबर 481 में लाखों की चोरी हुई (Theft From Closed House In Bokaro) है. जानकारी मिलते ही पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है.

Theft From Closed House In Bokaro
बोकारो स्टील सिटी थाना क्षेत्र में हुई वारदात

बोकारो:बोकारो स्टील सिटी थाना क्षेत्र में इन दिनों चोर गिरोह काफी सक्रिय हैं. चोर गिरोह ज्यादातर बंद घरों के निशाना बना रहे हैं. ताजा मामला थाना क्षेत्र के सेक्टर 3बी कॉलोनी के क्वार्टर नंबर 481 का है. चोरों ने बंद घर को निशाना बनाते हुए ताला तोड़कर लगभग छह लाख के जेवरात और नगदी की चोरी कर (Theft From Closed House In Bokaro) ली है.

ये भी पढे़ं-बोकारो में चोरी, एक साथ तीन दुकान में बोला धावा

गृह स्वामी परिवार समेत गए हैं पलामूः बताया जाता है कि सेक्टर 3बी के क्वार्टर नंबर 481 में रहने वाले परिवार के सभी सदस्य अपने गांव पलामू गए थे. इसी दौरान चोरों ने घर का ताला तोड़ कर कांड को अंजाम दिया. घटना की जानकारी पुलिस को दे दी गई है. बता दें कि दो दिन पूर्व भी सेक्टर 3बी कॉलोनी (Bokaro Sector 3B Colony) के क्वार्टर नंबर 474 में चोरी हुई थी.

सोने-चांदी के जेवरात समेत नगदी ले उड़े चोरः घटना की जानकारी देते हुए संजय कुमार ठाकुर ने बताया कि इस क्वार्टर में मेरी बहन और बहनोई रहते हैं. ये लोग अपने गांव पलामू गए हुए हैं. बुधवार सुबह जानकारी मिली कि घर का ताला टूटा हुआ है. आकर देखा तो घर में रखे सभी सोने और चांदी के जेवरात समेत लगभग पांच हजार रुपए नगद गायब थे. इसके बाद घटना की जानकारी बोकारो स्टील सिटी पुलिस (Bokaro Steel City Police) को दी.

पुलिस चोरी की वारदातों के रोकने में विफलः बोकारो में इन दिनों चोरों का मनोबल काफी बढ़ा हुआ है. चोर गिरोह लगातार चोरी की वारदातों के अंजाम दे रहे हैं. पुलिस इन चोरी की घटनाओं की रोकने में विफल साबित हो रही है. अभी हाल में ही सेक्टर 3 बी के क्वार्टर नंबर 474 में चोरी हुई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details