झारखंड

jharkhand

Road Accident In Bokaro: पारसनाथ में पिकनिक मनाकर लौट रहे युवकों को ट्रक ने रौंदा, ऑटो में सवार चार युवकों की मौत

By

Published : Jan 10, 2022, 9:00 AM IST

Updated : Jan 10, 2022, 11:43 AM IST

पारसनाथ में पिकनिक मनाकर घर लौट रहे युवक घर के पास ही बोकारो में सड़क दुर्घटना का शिकार हो गए. हादसे में चार युवकों की मौत हो गई. इससे लोग आक्रोशित हो गए

Road Accident In Bokaro
पारसनाथ में पिकनिक

बोकारो: पारसनाथ में पिकनिक मनाकर घर लौट रहे युवक घर के पास ही बोकारो में सड़क दुर्घटना का शिकार हो गए. पारसनाथ से लौट रहे दो ऑटो को ट्रेलर (एक तरह का ट्रक) ने रौंद दिया. इसमें पिकनिक मनाकर लौट रहे चार युवकों की मौत हो गई, जबकि छह घायल हो गए. घटना देर रात साढ़े दस बजे की है और घायलों को इलाज के लिए बोकारो जनरल अस्पताल और रांची के रिम्स में ले जाया गया है. इधर हादसे से गुस्साए लोगों ने रामगढ़-बोकारो मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. बाद में अफसरों के समझाने पर सोमवार सुबह लोगों ने जाम खोला.

ये भी पढ़ें-ऑटो ने सड़क पार कर रही टीचर को कुचला, देखिए मौत का VIDEO

स्थानीय लोगों के मुताबिक हादसा पेटरवार थाना क्षेत्र के एनएच 23 लुकैया शगुन पेट्रोल पंप के पास हुआ. बोकारो रामगढ़ उच्च पथ 23 पर लुकैया शगुन पेट्रोल पंप के पास ही रविवार देर रात साढ़े दस बजे अज्ञात ट्रक (ट्रेलर) ने दो ऑटो को रौंद डाला. इन ऑटो में 15 युवा सवार थे. इसमें चार की मौत हो गई, जबकि शेष गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी पेटरवार प्रखंड के लुकैया के ही रहने वाले थे और घर के पास ही हादसा हो गया. ऑटो में सवार सभी युवक पारसनाथ से पिकनिक मना कर अपने घर लौट रहे थे. इसके बाद ट्रक चालक वाहन के साथ फरार हो गया.

पिकनिक से लौटे युवकों संग हादसे की देखें पूरी खबर

यह है मामला

स्थानीय लोगों के मुताबिक सभी युवा अपने घर के पास ऑटो से उतर रहे थे, इसी दौरान रामगढ़ की ओर से आ रहा ट्रक अनियंत्रित हो गया और ट्रक ने ऑटो में टक्कर मार दी. इस दौरान दोनों ऑटो ट्रक में ही फंस गए, जिसे ट्रक 300 मीटर घसीटते ले गया. इस हादसे में ऑटो में सवार तीन युवकों एहसान अंसारी, हैदर अंसारी और रवि कुमार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक युवक का अस्पताल में मौत हुई.

मुआवजे की मांग

इधर, हादसे के बाद भीड़ लग गई. आनन-फानन में घायलों को इलाज के लिए बोकारो जनरल अस्पताल भेजा गया. इनमें सो कुछ युवकों को रांची रिम्स रेफर कर दिया गया. इधर इस घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर सड़क को रात में ही जाम कर दिया. इससे दोनों तरफ वाहनों की कतार लग गई. सूचना पर पहुंचे पुलिस प्रशासन की समझाने की पूरी कवायद फेल हो गई. आखिरकार सुबह फिर ग्रामीणों से अफसरों की बात हुई और मुआवजा देने की सहमति बनने पर ग्रामीणों ने जाम खोला. इसके बाद सोमवार सुबह यातायात सुचारू हो सका.

देखें पूरी खबर

ट्रक चालक को पकड़ने की भी मांग

ग्रामीण हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों के लिए मुआवजे की मांग तो कर ही रहे थे. वे दुर्घटना का कारण बने अज्ञात तेज रफ्तार ट्रक के ड्राइवर की भी गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे.बाद में अफसरों ने पारिवारिक लाभ योजना, आपदा राशि के तहत मदद का भरोसा दिलाया. बेरमो एसडीपीओ सतीश चंद्र झा ने बताया कि ट्रक की पहचान नहीं हो पाई .है ट्रक की पहचान के लिए कई जगहों पर सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है. वहीं बेरमो के एसडीओ अनंत कुमार ने बताया कि प्रावधान के मुताबिक मुआवजा दिया जा रहा है, घायलों का इलाज भी प्रशासन अपनी देखरेख में करा रहा है.

Last Updated : Jan 10, 2022, 11:43 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details