झारखंड

jharkhand

बोकारो में मंत्री आलमगीर आलम ने की जनसुनवाई, सीएम के चचेरे भाई की पत्नी भी मंत्री के पास पहुंची फरियाद लेकर

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 3, 2023, 10:13 PM IST

बोकारो के अंबे गार्डन में झारखंड के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने जनसुनवाई की. जहां सीएम हेमंत सोरेन के चचेरे भाई की पत्नी अंजलि सोरेन भी फरियाद लेकर पहुंची. उन्होंने मंत्री को अपनी समस्या से अवगत कराया और समस्या का सामाधान कराने का आग्रह किया. Jansunwai In Bokaro.

http://10.10.50.75//jharkhand/03-October-2023/jh-bok-02-peopleexpressedtheirproblemsinthepublichearing-10031_03102023200212_0310f_1696343532_1108.jpg
Minister Alamgir Alam Held Jansunwai In Bokaro

बोकारो: जिले के प्रभारी मंत्री आलमगीर आलम एकदिवसीय जनसुनवाई कार्यक्रम में मंगलवार को बोकारो पहुंचे. इस दौरान उन्होंने बोकारो के सेक्टर 2 स्थित अंबे गार्डन में बैठकर लोगों की समस्याएं सुनी. जनसुनवाई में पार्टी के नेता, 20 सूत्री उपाध्यक्ष सदस्य सहित ग्रामीण और शहरी क्षेत्र के लोगों ने मंत्री को अपनी समस्याओं से अवगत कराया और समाधान की मांग की.

ये भी पढ़ें-कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने बीजेपी पर कसा तंज, कहा- बाबूलाल मरांडी के नेतृत्व में भाजपा का विनाश होगा

सीएम के चचेरे भाई की पत्नी फरियाद लेकर पहुंचीः बोकारो में हुई जनसुनवाई में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के चचेरे भाई की पत्नी अंजलि सोरेन भी अपनी समस्या लेकर मंत्री आलमगीर आलम के पास फरियाद लेकर पहुंची. अंजलि सोरेन और उसके पति के बीच आपसी विवाद है. इस कारण अंजलि सोरेन अपने पति अलग अकेली रहती हैं. अंजलि सोरेन ने मंत्री से बच्चों की पढ़ाई और खुद के लिए रोजगार की व्यवस्था करने की मांग रखी. अंजलि ने कहा कि खुद सरकार बोकारो पहुंचे हैं. ऐसे में मैंने अपनी समस्या रखी है और मुझे उम्मीद है कि जरूर मेरी समस्या का समाधान होगा.

20 सूत्री उपाध्यक्ष भी पहुंचे शिकायत लेकरः बोकारो में कांग्रेस के जनसुनवाई कार्यक्रम में 20 सूत्री उपाध्यक्ष देवाशीष मंडल ने मंत्री से शिकायत की कि कई भवन बनकर तैयार हैं, लेकिन पदाधिकारियों की लापरवाही के कारण बेकार हो रहे हैं. अधिकारी और पदाधिकारी को कहने के बावजूद नहीं सुनी जाती है. कहा कि पहले भी मंत्री को इस ओर ध्यान आकृष्ट कराया गया था. इस पर मंत्री से पहल करने की मांग की.

पेयजल समस्या से मंत्री को कराया अवगतः वहीं कांड्रा गांव के रहने वाले युगदेव महथा ने गांव में पानी की समस्या से मंत्री को अवगत कराया. युगदेव ने कहा कि गांव की गरीब महिलाओं को मुख्य सड़क पार कर पानी ढोकर लाना पड़ता है. इस कारण कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है. उन्होंने मंत्री से समस्या का समाधान कराने की मांग की.

जनसुनवाई में कुल 125 आवेदन पड़ेः वहीं इस मौके पर मंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि मंगलवार को हुई जनसुनवाई में 125 आवेदन आए हैं. जिस पर पहल करते हुए कार्रवाई करने का निर्देश अधिकारियों को दिया गया है. उन्होंने कहा कि ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में सबसे बड़ी समस्या पेयजल की है. लोगों ने स्कूल की बाउंड्री, स्कूल में शिक्षक नहीं होने की भी समस्या से अवगत कराया है.

पंचायती राज व्यवस्था को बनाया जाएगा मजबूतःमंत्री आलमगीर ने कहा कि हमलोग पंचायती राज व्यवस्था को मजबूत कर रहे हैं और सरकार जल्द ही एक बड़ी राशि मुखिया से लेकर जिला परिषद को देने जा रही है, ताकि ग्रामीण क्षेत्र का विकास हो सके. सड़कों के लिए भी काम किया जा रहा है और हमें उम्मीद है कि जो लोग समस्या को लेकर आए हैं उनका समाधान भी होगा.

कांग्रेसियों के जनसुनवाई में शामिल होने के सवाल पर मंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि पार्टी के नेता यह समझते हैं कि उनके समस्या का जनसुनवाई में जल्द समाधान होगा. इस कारण वह अपनी समस्या को रखने का काम करते हैं, लेकिन ऐसा नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details