झारखंड

jharkhand

कम समय और चंद रुपये में करवा पाएंगे दांत का इलाज, जानिए डिजिटल डेंटिस्ट्री और 3D प्रिंटिंग तकनीक, जिससे डॉक्टर भी हैं अनभिज्ञ

By

Published : Apr 23, 2023, 4:52 PM IST

Updated : Apr 23, 2023, 10:21 PM IST

बोकारो में दंत चिकित्सा के ऊपर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें झारखंड के विभिन्न जिलों से आए दंत चिकित्सक शामल हुए. इस दौरन नई तकनीक के बारे में जानकारी ली.

New Dental Treatment Technology
बोकारो में डिजिटल डेंटिस्ट्री और 3D प्रिंटिंग तकनीक पर व्याख्यान

जानकारी देते व्याख्याता डॉ कल्याण सुंदर सरकार और डॉ जॉन लुई

बोकारो: स्टील सिटी के के लिए रविवार (23 अप्रैल) का दिन खास रहा. इंडियन डेंटल एसोसिएशन (IDA) की बोकारो ईकाई ने दंत चिकित्सा के ऊपर कार्यक्रम आयोजित किया था. डॉ कल्याण सुंदर सरकार ने बताया कि वर्तमान युग डिजिटल का है. नई तकनीक के इस्तेमाल से समय व पैसे दोनों की बचत होती है वैसे ही दांत के क्षेत्र में भी क्रांति आई है. पहले से कम समय और कम खर्च में नए दांत या इलाज किया जाना संभव हुआ है. डॉ सुंदर ने इसी डिजिटल डेंटिस्ट्री और 3D प्रिंटिंग तकनीक पर व्याख्यान दिया. उन्होंने बताया कि कई डॉक्टर भी इस तकनीक से अनभिज्ञ है.

ये भी पढ़ें:Bokaro News: 24 अप्रैल से शुरू होगी इंटर और मैट्रिक की कॉपियों की जांच, सीसीटीवी कैमरे से की जाएगी निगरानी

दंत चिकित्सक के लिए भी नई: कार्यक्रम में झारखंड के विभिन्न जिलों से लगभग 40 चिकित्सक कार्यक्रम में शामिल हुए. उन्होंने इस तकनीक की बारिकिंयों को समक्षा. कार्यक्रम में आए दंत चिकित्सक डॉ जॉन लुई ने इसे समय और पैसे दोनों तरह से इसे किफायती माना. उन्होंने कहा कि इस तकनीक के आ जाने से अब पहले जहां 10 दिन का समय लगता था, इसकी मदद से दो घंटे में काम हो जाएगा. वहीं पैसे के बारे में बताया कि पहले की तुलना वन थर्ड कॉस्ट हो जाएगा. मतलब अगर पहले 30 हजार लगते होंगे, तो इस तकनीक की मदद से 10 हजार में काम हो जाएगा. कुल मिलाकर देखा जाए तो समय के साथ-साथ पैसों की भी पूरी बचत.

क्या है तकनीक:बोकारो के दंत चिकित्सक डॉक्टर जॉन लुई ने कहा कि डिजिटल डेंटिस्ट्री और 3D प्रिंटिंग नेक्स्ट जेनेरेशन तकनीक है. यह अभी इमरजिंग है. बहुत सारे डॉक्टरों के लिए भी यह नया है, उन्हें भी यह सिखना होगा. जैसे ही यह तकनीक धरातल पर पांव पसारने लगेगी, इससे मरीज और डॉक्टरों दोनों को लाभ होगा. मरीजों को कम समय और किफायती खर्च में ट्रीटमेंट मिल जाएगा. डॉक्टरों को भी इलाज करने में सहूलियत होगी. डॉक्टर जॉन लुई ने कहा कि आने वाले समय में डिजिटल डेंटिस्ट्री और 3D प्रिंटिंग तकनीक मरीजों के लिए वरदान साबित होगा. अभी इसमें बहुत कुछ सीखना बाकी है. पूरी तरह से समझ और सीखने के बाद ही इसकी शुरुआत की जाएगी.

Last Updated :Apr 23, 2023, 10:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details