झारखंड

jharkhand

Bokaro News: नाबालिग बच्ची से दुष्कर्म और गर्भवती करने का मामला, दोषी जीजा को 25 साल की सजा

By

Published : Jun 9, 2023, 1:21 PM IST

बोकारो कोर्ट ने नाबालिग से दुष्कर्म के दो दोषियों को 25 वर्ष सश्रम कारावास की सजा सुनाई है. साथ ही दोनों पर 10-10 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया है. दरअसल, नाबालिग बच्ची के रिश्तेदार और उसके दोस्त ने ही बच्ची को हवस का शिकार बनाया था. जिससे वो प्रेगनेंट हो गई थी.

http://10.10.50.75//jharkhand/09-June-2023/jh-bok-01-brother-in-lawandhisfriendsentencedto25yearsrigorousimprisonmentforrapingaminor-10031_09062023085711_0906f_1686281231_935.jpg
Bokaro Court Sentenced 25 Years Imprisonment

बोकारो: नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म और गर्भवती करने के मामले में बोकारो कोर्ट के पोक्सो स्पेशल जज राजीव रंजन की अदालत ने दो आरोपियों को 25 वर्ष सश्रम कारावास की सजा सुनायी है. साथ ही दोनों आरोपियों पर 10-10 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया गया है. जुर्माना नहीं देने पर दोनों दोषियों को छह माह अतिरिक्त सजा भुगतनी होगी. जानकारी के अनुसार 13 वर्षीय नाबालिग लड़की के साथ उसके जीजा और उसके मित्र लगातार दुष्कर्म कर रहे थे. जिससे बच्ची गर्भवती हो गई थी. इसके बाद मामले का खुलासा हुआ था. विशेष लोक अभियोजक वीरेंद्र कुमार ने यह जानकारी दी.

ये भी पढ़ें-Bokaro Crime News: शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने वाले को 10 साल की सजा, तीन साल बाद आया फैसला

13 वर्षीय बच्ची को डरा-धमका कर लगातार कर रहा था दुष्कर्मः मामला बोकारो के सिटी थाना क्षेत्र के वर्ष 2021 का है. सजायाफ्ता जीजा अक्सर ससुराल आया करता था. इसी क्रम में उसने 13 वर्षीय मासूम बच्ची को डरा-धमका कर शारीरिक संबंध बनाया. पड़ोस के रहने वाले उसके मित्र को जब इस बात की जानकारी मिली तो उसने बच्ची को यह बात लोगों को बता देने की बात कह कर ब्लैकमेल किया और उसके साथ शारीरिक संबंध बनाया. दोनों के भय से बच्ची ने दुष्कर्म का जिक्र किसी से नहीं किया.

चिकित्सक से जांच कराने के बाद मामला हुआ उजागरःलगातार दुष्कर्म से बच्ची गर्भवती हो गई. जिस कारण उसके पेट में दर्द रहने लगा और शरीर में बदलाव होने लगे. पेट के उभार और दर्द की वजह से उसके परिजन बच्ची को एक महिला डॉक्टर के पास ले गए. जहां अल्ट्रासाउंड के बाद पता चला कि बच्ची गर्भवती है. यह जानकारी परिजनों के लिए चौंकाने वाली थी. जानकारी के बाद परिजनों ने सहजता से बच्ची से पूछताछ शुरू की, तो और भी चौंकाने वाले तथ्य सामने आए. फिर परिजन बच्ची को लेकर सिटी थाना पहुंचे, जहां 11 सितंबर 2021 को पीड़ित बच्ची के पिता की लिखित शिकायत पर दोनों दोषियों के खिलाफ पोक्सो एक्ट के तहत दुष्कर्म की प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details