झारखंड

jharkhand

बोकारो में शांतिपूर्ण तरीके से मनाई गई बकरीद, बड़ी संख्या में लोगों ने मस्जिद में पढ़ी नमाज

By

Published : Jun 29, 2023, 12:28 PM IST

बोकारो में बकरीद का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है. मस्जिद में नमाज अदा करने के बाद मुस्लिम समाज के लोगों ने कुर्बानी दी. इस दौरान एक-दूसरे के गले मिल बकरीद की बधाई दी गई.

Bakrid in bokaro
Bakrid in bokaro

मोहम्मद अली, इमाम

बोकारो: बकरीद यानी ईद उल अजहा गुरुवार को बोकारो जिले में धूमधाम से मनाया जा रहा है. इस्लाम धर्मावलंबी मस्जिदों में इकट्ठा होकर नमाज अदा कर रहे हैं. सुबह से ही मस्जिदों में नमाज अदा करने के लिए लोगों की भारी भीड़ देखी गई. मुस्लिम समाज के लोगों ने मस्जिदों में पहुंचकर अल्लाह की इबादत की.

यह भी पढ़ें:बकरीद को लेकर झारखंड में सुरक्षा के कड़े इंतजाम, दो हजार जवानों ने संभाली राजधानी की कमान

बकरीद के दिन नमाज अदा करने के बाद कुर्बानी दी जाती है. कुर्बानी दिए जाने के बाद गरीबों को इसका हिस्सा उपलब्ध कराया जाता है. नमाज अदा करने आए लोगों का कहना है कि हम लोग भाईचारे का संदेश देने का काम कर रहे हैं, ताकि हिंदुस्तान में रहने वाले सभी लोग आपस में एक दूसरे के साथ प्रेम संबंध बनाए रखें और खुशी-खुशी इस तरह के त्यौहारों को मनाते रहें.

दूसरों की बेहतरी के लिए दी जाती है कुर्बानी:यह त्योहार बलिदान का प्रतीक माना जाता है. बकरीद के जरिए पैगाम दिया जाता है कि खुद के करीब रहने वाली वस्तु भी दूसरों की बेहतरी के लिए अल्लाह को कुर्बान कर दें. इस वजह से बकरे की कुर्बानी दी जाती है. बकरीद की नमाज में सबकी खुशहाली के लिए दुआ की गई. भाईचारगी के इस त्योहार के दिन जरूरतमंदों को खैरात बांटा गया. लोग एक दूसरे से गले मिले.

आज के दिन घर में लजीज पकवान बनाए जा रहे हैं. दोस्त और रिश्तेदार एक दूसरे के घर पहुंच रहे हैं. इधर, बकरीद के मद्देनजर जिला प्रशासन और पुलिस ने जगह-जगह पर पुलिस बल को तैनात किया है. मस्जिदों के आसपास काफी संख्या में पुलिस वालों को तैनात किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details