झारखंड

jharkhand

कचरा उठाने वाले वाहन ने दो साल के मासूम को कुचला, दर्दनाक मौत

By

Published : Apr 17, 2022, 9:51 PM IST

Updated : Apr 18, 2022, 6:39 AM IST

रांची में एक कचरा वाहन ने एक बच्चे को कुचल दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. इस हादसे के बाद लोगों ने जमकर हंगामा किया और वाहन चालक को बंधक बना लिया. इस बीच डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय और भाजपा नेता जितेंद्र सिंह पहुंचे और मामले को शांत करवाया.

two year old Baby was crushed
two year old Baby was crushed

रांची:राजधानीरांची के सदर थाना क्षेत्र के सरना टोली से एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है. सरना टोली रोड नंबर पांच में कचरा उठाने वाले वाहन ने दो साल के मासूम को कुचल दिया. इससे मौके पर ही बच्चे की मौत हो गई. बच्चे की मौत के बाद स्थानीय लोगों ने जमकर हंगामा किया. कहा जा रहा है कि रविवार को कचरा उठाने वाला वाहन मोहल्ले में कचरा उठाने पहुंचा था. उस समय मासूम बच्चा घर के बाहर खेल रहा था. तभी कचरा वाले वाहनों से कुचल दिया.

ये भी पढ़ें:गिरिडीह में सड़क हादसा: अलग-अलग दुर्घटना में तीन लोगों की मौत, आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क किया जाम

कचरा वाहन में लाउडस्पीकर पर गाना बजने की वजह से चालक बच्चे की आवाज नहीं सुन पाया, बच्चा जब टायर के नीचे था, तब चालक ने एक्सलेटर दबा दिया, बच्चा को कुचलता देख लोगों ने शोर मचाकर उसे रुकवाया, लेकिन तबतक बच्चे की मौत हो गई थी. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने चालक को पकड़ लिया और हंगामा भी किया. इस दौरान स्वजन और स्थानीय लोग हंगामा करने लगे. लोग नगर निगम के अधिकारी और कचरा उठाव करने वाली कंपनी के ठेकेदार को बुलाने की मांग पर अड़े थे.

इस बीच वहां, डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय और भाजपा नेता जितेंद्र सिंह पहुंचे. उन्होंने बच्चे के स्वजनों को समझा-बुझाकर शांत करवाया. इसपर बच्चे के स्वजन उचित मुआवजे की मांग करने लगे. इसबीच डिप्टी मेयर ने निगम व अधिकारियों से बातचीत कर मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया. वहीं दूसरी ओर मासूम बच्चे के माता-पिता ने पोस्टमार्टम से इंकार कर दिया और पुलिस के लाख समझाने के बावजूद बिना पोस्टमार्टम के ही उसका दाह संस्कार कर दिया.

Last Updated : Apr 18, 2022, 6:39 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details