झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

नेशनल व्हीकल स्क्रैप पॉलिसी को लेकर झारखंड कितना तैयार? सिर्फ चार फिटनेस सेंटर के भरोसे पूरा राज्य

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले महीने नेशनल व्हीकल स्क्रैप पॉलिसी (National Vehicle Scrappage Policy) लांच किया. जिसके तहत 10 से 20 साल तक की गाड़ियों को फिटनेस टेस्ट देना होगा और फेल होने पर उसे कबाड़ घोषित कर स्क्रैप में डाल दिया जाएगा. लेकिन क्या झारखंड सरकार इसके लिए तैयार है. प्रदेश में कितने व्हीकल फिटनेस सेंटर्स हैं, कितने मोटर व्हीकल इंस्पेक्टर्स हैं. इन तमाम बातों की पड़ताल करती ईटीवी भारत की ये खास रिपोर्ट.

truth-of-fitness-test-of-vehicles-in-jharkhand
नेशनल व्हीकल स्क्रैप पॉलिसी

By

Published : Sep 6, 2021, 6:23 PM IST

Updated : Sep 6, 2021, 10:13 PM IST

रांची: देश की ऑटोमोबाइल सेक्टर और इकोनॉमी को आगे बढ़ाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नेशनल व्हीकल स्क्रैप पॉलिसी (National Vehicle Scrappage Policy) लांच किया. इस पॉलिसी के हिसाब से अब देश में एक तय सीमा से पुराने वाहनों को अपना फिटनेस टेस्ट कराना होगा. लेकिन इसको लेकर झारखंड कितना तैयार है.

इसे भी पढ़ें- सरकार के नए स्क्रैप पॉलिसी से ऑटोमोबाइल सेक्टर में जगी आस, प्रोडक्शन में आएगा उछाल

व्हीकल स्क्रैप पॉलिसी के हिसाब से 10 साल से ज्यादा पुराने कमर्शियल व्हीकल, 15 साल पुराने प्राइवेट पैसेंजर व्हीकल और 20 साल पुराने निजी वाहनों को यह फिटनेस टेस्ट देना होगा. यह टेस्ट वाहनों के इंजन की हालत उनका एडमिशन स्टेटस और फ्यूल एफिशिएंसी सुरक्षा के मानकों जैसे कई पैरामीटर पर होगा. इस लिमिट में आने वाले पुराने वाहनों के लिए अनिवार्य होगा, भले यह गाड़ियां फिटनेस टेस्ट में पास भी हो जाए तो भी उनका रजिस्ट्रेशन परिवहन विभाग की ओर से रिन्यू कराया जाएगा. अगर पुराने वाहन इस फिटनेस टेस्ट में फेल होते हैं तो उनका पंजीकरण रद्द कर दिया जाएगा और वैसे गाड़ियों को कबाड़ में भेज दिया जाएगा.

देखें पूरी खबर
ईटीवी भारत की टीम ने जब पड़ताल किया तो पाया कि झारखंड में कई पुरानी गाड़ियां अवैध तरीके से फिटनेस प्रमाण पत्र लेकर सड़कों पर धड़ल्ले से दौड़ रही हैं. शहर में साइलेंसर से धुआं उगलते और झरझर आवाज करते सैकड़ों वाहन घूमते नजर आ जाएंगे. इंजन की खराब हालत होने के बावजूद जैसे-तैसे इन वाहनों को चलाया जा रहा है. इसके अलावा जर्जर हुए पुराने ट्रकों में भी खूब माल की ढुलाई की जा रही है. आश्चर्य की बात यह है ऐसे वाहनों को भी फिटनेस प्रमाण पत्र मिल जा रहा है. वहीं कई ऐसे वाहन हैं जिनमें फिटनेस सर्टिफिकेट नहीं होने पर भी ऐसे वाहन सड़कों पर दौड़ रही है.

वाहनों में इन चीजों का होता है फिटनेस टेस्ट
बड़े और छोटे वाहनों के इंजन सस्पेंशन, स्टेरिंग ब्रेक, प्रदूषण स्तर, बैकलाइट, फॉग लाइट, रेड लाइट, पार्किंग लाइट, साइलेंसर, चक्के, स्पीड गवर्नर और सेल्फी क्लासेस का फिटनेस जांच किया जाता है.

वाहनों में किन चीजों का होता है फिटनेस टेस्ट

अब सवाल यह उठता है कि केंद्र सरकार की ओर से जारी किया गया स्क्रैप पॉलिसी अगर झारखंड में लागू किया जाए तो क्या फिटनेस प्रमाण पत्र जारी करने के लिए पर्याप्त फिटनेस सेंटर झारखंड में उपलब्ध है? परिवहन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार झारखंड में फिलहाल मात्र 4 व्हीकल फिटनेस सेंटर है जिसमें दो राजधानी रांची में है तो एक धनबाद और एक जमशेदपुर में है. इसके अलावा फिटनेस प्रमाण पत्र देने की जिम्मेदारी एमवीआई (MOTOR VEHICLE INSPECTOR) को है. लेकिन झारखंड में फिलहाल 24 जिलों में मात्र 12 से 15 एमवीआई ही कार्यरत हैं.

क्या कहते हैं आंकड़े

इसे भी पढ़ें- मेदिनीनगर नगर निगम की सार्थक पहल, कचरे के ढेर में पड़े पाइप से बनाया डिवाइडर


स्क्रैप पॉलिसी पर अभी विचार किया जाएगा- परिवहन मंत्री

पूरे मामले पर ईटीवी भारत की टीम ने जब राज्य के परिवहन मंत्री चंपई सोरेन से बात कि तो उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा लाई जा रही स्क्रैप पॉलिसी पर अभी विचार किया जाएगा. क्योंकि झारखंड में अभी-भी ज्यादातर लोग मध्यम वर्ग और निम्न वर्ग परिवार से ताल्लुक रखते हैं. ऐसे लोगों के लिए नए वाहनों की खरीदारी करना कहीं ना कहीं मुश्किल है. इसीलिए अधिकारियों एवं पदाधिकारियों को स्क्रैप पॉलिसी पर अध्ययन एवं विचार करने का निर्देश दिया गया है, उसके बाद जो भी बातें सामने आएगी उसे लागू किया जाएगा.

इसको लेकर राजधानी के बरियातू स्थिति एक गैरेज के मैकेनिक ने बताया कि प्रदूषण पर नियंत्रण और सड़क हादसे को रोकने के लिए जरूरी है, पुरानी गाड़ियों पर रोक लगाई जाए. लेकिन कबाड़ में जाने वाली गाड़ियों की समय सीमा को बढ़ाना चाहिए क्योंकि एक गाड़ी जिसकी कीमत लाखों में होती है वैसी गाड़ियों का जीवन 20 साल या उससे भी ज्यादा होता है. इसीलिए जरूरी है कि गाड़ी के मूल्यांकन को लेकर नियमों में संशोधन किया जाए ताकि पुरानी गाड़ियां भी सड़कों पर चल सके और गैरेज में काम करने वाले मैकेनिक के काम पर भी कोई असर ना हो. स्क्रैप पॉलिसी को लेकर राजधानी रांची के लोगों बताते हैं कि केंद्र सरकार द्वारा लाई गई स्क्रैप पॉलिसी अच्छी है और इससे सड़क हादसे एवं बढ़ प्रदूषण पर नियंत्रण पाया जा सकेगा.

क्या है नेशनल व्हीकल स्क्रैप पॉलिसी
गौरतलब है कि स्क्रैप पॉलिसी को लेकर केंद्र सरकार तैयारी कर रही है ताकि आने वाले समय में यह नियम पूरी तरह से सभी राज्यों में लागू हो जाए. इससे सड़क हादसे, बढ़ रहे प्रदूषण और इंधन की खपत को कम किया जा सके. लेकिन झारखंड में इसको लेकर अभी तक किसी तरह की कोई विशेष तैयारी नहीं की गई है. अब देखने वाली बात होगी कि स्क्रैप पॉलिसी पर झारखंड सरकार क्या ठोस कदम उठाती है और केंद्र सरकार के आदेशानुसार इसे कब तक झारखंड में लागू किया जाता है.
Last Updated : Sep 6, 2021, 10:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details