झारखंड

jharkhand

TOP10@1PM: मधु कोड़ा ने 1932 के खतियान के आधार पर स्थानीय नीति का किया विरोध, जानें अब तक की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Sep 15, 2022, 1:00 PM IST

झारखंड की 10 बड़ी खबरें. मधु कोड़ा ने 1932 के खतियान के आधार पर स्थानीय नीति का किया विरोध, कहा- 45 लाख लोग बन जाएंगे रिफ्यूजी, विदेश में झंडा गाड़कर लौटी हजारीबाग की बिटिया रक्षा, गोल्ड मेडल जीत अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नाम किया रोशन, SCO की समरकंद बैठक में शामिल होने आज रवाना होंगे PM मोदी, ट्रक लुटेरों के साथ यूपी पुलिस की मुठभेड़, जेएमएम ने बाबूलाल मरांडी को बताया धृतराष्ट्र... ऐसी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें TOP10@1PM.

top ten news of Jharkhand
top ten news of Jharkhand

  • मधु कोड़ा ने 1932 के खतियान के आधार पर स्थानीय नीति का किया विरोध, कहा- 45 लाख लोग बन जाएंगे रिफ्यूजी

सीएम हेमंत सोरेन ने राज्य में 27 प्रतिशत ओबीसी को आरक्षण देने और 1932 के खतियान आधार पर स्थानीय नीति करने की बात कही है. इसके बाद पूर्व सीएम मधु कोड़ा ने सीएम हेमंत सोरेन की स्थानीय नीति का जमकर विरोध किया है (Madhu Koda opposed sthaniya niti).

  • विदेश में झंडा गाड़कर लौटी हजारीबाग की बिटिया रक्षा, गोल्ड मेडल जीत अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नाम किया रोशन

हजारीबाग के बरकट्ठा की रहने वाली रक्षा गोस्वामी ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम रोशन किया है. दक्षिण कोरिया में आयोजित ताइक्वांडो चैंपियनशिप में उन्होंने गोल्ड मेडल जीता (gold in Taekwondo competition)है.

  • World Engineer Day: बिना इंटरने सिर्फ एक आवाज से ऑपरेट होंगे इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, झारखंड के लाल का कमाल

कोडरमा के कुणाल अम्बष्ट ने एक कंप्लीट होम ऑटोमेशन सिस्टम का अविष्कार (Invention of Complete Home Automation System) किया है. खास बात ये है कि इस डिवाइस को बिना किसी इंटरनेट के ही आवाज से संचालित किया जा सकता है और घर के इलेक्ट्रॉनिक उपकर को कंट्रोल कर सकते हैं.

  • SCO की समरकंद बैठक में शामिल होने आज रवाना होंगे PM मोदी, कल का दिन अहम

पीएम नरेंद्र मोदी आज दोपहर देश से रवाना होंगे और उनके देर शाम समरकंद पहुंचने की उम्मीद है. पीएम के इस दौरे को लेकर विस्तृत जानकारी देने के लिए विदेश सचिव विनय मोहन क्वात्रा की ओर से एक पीसी आयोजित की जाएगी.

  • ट्रक लुटेरों के साथ यूपी पुलिस की मुठभेड़, सरायकेला पुलिस की इनपुट पर कार्रवाई

सरायकेला के आदित्यपुर से स्क्रैप लदे ट्रक को लूटकर भागने वाले अपराधियों के साथ यूपी पुलिस की मुठभेड़(Encounter between robbers and UP Police) हुई. जिसमें एक अपराधी को गोली लगी बाकी फरार हो गए. आदित्यपुर पुलिस की इनपुट पर यूपी पुलिस ने यह कार्रवाई की.

  • झरिया को नहीं किया जाएगा खाली, नोटिस चिपकाना BCCL की साजिशः विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह

झरिया विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह(mla purnima niraj singh ) ने कहा है कि झरिया को किसी भी हाल में खाली नहीं किया जाएगा. उन्होंने कहा कि बीसीसीएल साजिश के तहत लोगों को हटाना चाहती है.

  • जेएमएम ने बाबूलाल मरांडी को बताया धृतराष्ट्र, कहा- संजय तो कोई और है

बीजेपी नेता बाबूलाल मरांडी(BJP leader Babulal Marandi) के आरोपों पर जेएमएम नेता सुप्रियो भट्टाचार्य ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा है कि जहां से उन्हें यह जानकारी मिली है उसका सोर्स बताएं.

  • हेमंत का मास्टर स्ट्रोक: 1932 खतियान आधारित होगी स्थानीय नीति, ओबीसी आरक्षण बढ़ाकर 27 प्रतिशत करने का फैसला

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में बुधवार को कैबिनेट की बैठक (Hemant Soren cabinet meeting) हुई. कैबिनेट की बैठक में 43 प्रस्तावों पर मुहर लगी है (Hemant Soren cabinet decisions). हेमंत सरकार ने स्थानीय नीति और ओबीसी आरक्षण पर फैसला लिया है.

  • बिहार-झारखंड में अंतिम सांसें गिन रहे माओवादी, एमसीसी और पीडब्ल्यूजी के विलय से बने भाकपा माओवादी का असर चंद इलाकों में सिमटा

कभी लाल आतंक से बिहार-झारखंड को दहलाने वाले माओवादियों का असर (Naxalite organization in Bihar Jharkhand) अब चंद इलाकों में सिमट गया है. 21 सितंबर से 28 सितंबर तक माओवादियों ने स्थापना सप्ताह (CPI Maoist Foundation Week) मनाने का ऐलान तो किया है, लेकिन सुरक्षाकर्मियों ने आम जनता को डर के इस साये से मुक्त कराने का मन बना लिया है.

  • भाकपा माले ने राज्यपाल रमेश बैस से की चुनाव आयोग का पत्र सार्वजनिक करने की मांग, महागठबंधन का दायरा बढ़ाए जाने के दिए संकेत

भाकपा माले राज्य कार्यालय में संवाददाता सम्मेलन बुधवार को आयोजित हुआ. इसमें पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य (National General Secretary Dipankar Bhattacharya) ने राज्यपाल रमेश बैस से चुनाव आयोग का पत्र सार्वजनिक करने की मांग की. साथ ही झारखंड में महागठबंधन का दायरा बढ़ाए जाने के संकेत दिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details