झारखंड

jharkhand

Top10@07PM: जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें

By

Published : May 5, 2022, 7:02 PM IST

झारखंड की 10 बड़ी खबरें... Video: देखिए, बम निरोधक दस्ता ने विस्फोटकों को किया नष्ट, कोर्ट ने 8 दोषियों को सुनाई आजीवन कारावास की सजा, अपहरण कर सामूहिक दुष्कर्म के बाद की थी हत्या, Naxalite Laka Pahan Encounter: पिता का मुंह इसलिए नहीं देखा क्योंकि वो गुंडा था- नक्सली लाका पहान का बेटा, धनबाद में पोषण सखियों ने चयन मुक्त पत्र वापस लेने और मानदेय भुगतान को लेकर किया विरोध प्रदर्शन, सीएम आवास घेराव करने की दी चेतावनी, JDU के झारखंड प्रदेश प्रभारी को पार्टी से किया गया बाहर, निष्कासन के बाद प्रवीण सिंह बोले- संगठन में नीतीश की नहीं चल रही, खाना और पेंशन की आस में प्रसाद पासवान की मौत, घर का राशन बेच बेटा पी जाता था शराब, अंडर-17 महिला फीफा वर्ल्ड कप 2022 के प्रशिक्षण के लिए झारखंड की 7 खिलाड़ियों का चयन, सीएम ने कहा- बेटियों ने किया कमाल ... ऐसी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें Top10@7PM.

top ten news of jharkhand
top ten news of jharkhand

  • Video: देखिए, बम निरोधक दस्ता ने विस्फोटकों को किया नष्ट

दुमका में शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र से बरामद विस्फोटकों को बम निरोधक दस्ता ने नष्ट किया है. रांची से आए बम निरोधक दस्ता ने ब्राह्मणी नदी के किनारे सुनसान इलाके में ले जाकर इसे नष्ट कर दिया, धमाका इतना जोरदार था कि विस्फोट से पूरा इलाका थर्रा उठा. जिला के शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र में हाल के दिनों में भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किए गए थे. जिसमें 20 हजार पीस डेटोनेटर और 10 बोरा अमोनियम नाइट्रेट शामिल था. बता दें कि शिकारीपाड़ा प्रखंड में काफी संख्या में अवैध पत्थर खदान संचालित है. इन अवैध पत्थर खदानों से पत्थर उत्खनन के लिए अवैध विस्फोटकों का प्रयोग किया जाता है, जो बीच बीच में पुलिस के हत्थे चढ़ जाता है. इन्हीं बरामद विस्फोटकों को बम निरोधक दस्ता द्वारा नष्ट किया गया है.

  • देवघर में सड़क हादसाः सरकारी गाड़ी पलटी, कार्यपालक दंडाधिकारी सहित 9 लोग घायल

देवघर में सड़क हादसे (Road Accident in Deoghar ) में कार्यपालक दंडाधिकारी सहित 9 लोग घायल हो गए हैं. बताया जा रहा है कि दंडाधिकारी सुप्रिया भगत सराठ प्रखंड जा रहीं थीं. इसी दौरान सामने से आ रही कार से टकरा गई.

  • धनबाद में गिरती विधि व्यवस्था के खिलाफ व्यवसायियों ने दिया धरना, विधायक राज सिन्हा ने कहा- अपराधियों के ताडंव से आमलोग परेशान

धनबाद में गिरती विधि व्यवस्था के खिलाफ गुरुवार को फेडरेशन ऑफ धनबाद जिला चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के बैनर तले एक दिवसीय धरना का आयोजन किया गया. धरना में व्यवसायी, दुकानदार, आमलोग और बीजेपी के नेता शामिल हुए.

  • अंडर-17 महिला फीफा वर्ल्ड कप 2022 के प्रशिक्षण के लिए झारखंड की 7 खिलाड़ियों का चयन, सीएम ने कहा- बेटियों ने किया कमाल

अंडर-17 महिला फीफा वर्ल्ड कप 2022 के प्रशिक्षण के लिए झारखंड की सात खिलाड़ियों को चुना गया है. ये खिलाड़ी कैंप में अगर अच्छा परफॉर्म करती हैं तो उन्हें अंतरराष्ट्रीय मैच के लिए भी चुना जा सकता है. इन खिलाड़ियों के चयन पर मुख्यमंत्री ने भी खुशी जाहिर की.

  • खाना और पेंशन की आस में प्रसाद पासवान की मौत, घर का राशन बेच बेटा पी जाता था शराब

पलामू में राम प्रसाद पासवान नाम के एक व्यक्ति की ठीक से खाना नहीं मिलने से मौत हो गई है. पीडीएस से राशन मिलने के बाद भी उसके घर एक ही वक्त का खाना बनता था, क्योंकि उसका शराबी बेटा घर का राशन बेचकर शराब पी जाता था.

  • झारखडं केन्द्रीय विश्वविद्यालय का दूसरा दीक्षांत समारोह, 761 छात्रों को दी जाएगी डिग्री, केंद्रीय मंत्री होंगी शामिल

झारखंड केन्द्रीय विश्वविद्यालय में दीक्षांत समारोह के आयोजन की तैयारी की जा रही है. 2020 से अबतक के पास आउट विद्यार्थियों को डिग्री और गोल्ड मेडल दिए जाने की लिस्ट तैयार कर ली गई है. वहीं एक विद्यार्थी को कुलाधिपति पदक से सम्मानित किया जाएगा.

  • JDU के झारखंड प्रदेश प्रभारी को पार्टी से किया गया बाहर, निष्कासन के बाद प्रवीण सिंह बोले- संगठन में नीतीश की नहीं चल रही

जदयू के राष्ट्रीय महासचिव और झारखंड प्रदेश प्रभारी प्रवीण सिंह को पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है. पार्टी से निकाले जाने के बाद प्रवीण सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार अच्छे नेता हैं लेकिन अब संगठन में उनकी नहीं चल रही है.

  • कोर्ट ने 8 दोषियों को सुनाई आजीवन कारावास की सजा, अपहरण कर सामूहिक दुष्कर्म के बाद की थी हत्या

अपहरण के बाद सामूहिक दुष्कर्म और फिर लड़की की हत्या मामले में पलामू की अदालत ने 8 आरोपियों को दोषी पाते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनाई है. इन्होंने 24 मार्च 2016 को वारदात को अंजाम दिया था.

  • Naxalite Laka Pahan Encounter: पिता का मुंह इसलिए नहीं देखा क्योंकि वो गुंडा था- नक्सली लाका पहान का बेटा

बुधवार को खूंटी में पुलिस नक्सली मुठभेड़ में पीएलएफआई का रीजनल कमिटी सचिव लाका पहान का एनकाउंटर हो गया. उसके मरने के बाद परिजनों और ग्रामीणों की अलग अलग प्रतिक्रियाएं हैं. एक तरफ ग्रामीण उसे अच्छा आदमी बता रहे हैं तो लाका पहान के बेटे का कहना है कि पिता का मुंह इसलिए नहीं देखा क्योंकि वो गंदा था और गुंडा था.

  • धनबाद में पोषण सखियों ने चयन मुक्त पत्र वापस लेने और मानदेय भुगतान को लेकर किया विरोध प्रदर्शन, सीएम आवास घेराव करने की दी चेतावनी

झारखंड राज्य एकीकृत पोषण सखी संघ ने चयन मुक्त पत्र वापस लेने और मानदेय भुगतान को लेकर विरोध प्रदर्शन (poshan sakhi sangh protested) किया. विरोध प्रदर्शन के दौरान पोषण सखियों ने बताया कि वह सभी आर्थिक तंगी से जूझ रही हैं.


ABOUT THE AUTHOR

...view details