झारखंड

jharkhand

JPSC PT Exam रद्द करने की मांग को लेकर छात्रों का आक्रोशः रखवालों ने ही कर दिया जेपीएससी का कत्ल

By

Published : Dec 21, 2021, 3:30 PM IST

Updated : Dec 21, 2021, 5:42 PM IST

रांची में छात्रों ने सातवीं से दसवीं जेपीएससी पीटी परीक्षा रद्द करने मांग की है. इसको लेकर वो आयोग की शव यात्रा निकालने की तैयारी में हैं. लेकिन पुलिस ने अभ्यर्थियों के इस कार्यक्रम पर रोक लगा दी है.

students-demand-cancellation-of-jpsc-pt-exam-in-ranchi
जेपीएससी पीटी परीक्षा रद्द

रांची: 7th to 10th JPSC PT Exam रद्द करने और जेपीएससी में हो रहे घोटाले की सीबीआई जांच कराए जाने की मांग को लेकर जेपीएससी अभ्यार्थी पिछले कई दिनों से धरने पर बैठे हैं. इसी को लेकर मंगलवार को जेपीएससी के अभ्यर्थियों ने राजभवन से हरमू मुक्तिधाम तक जेपीएससी की शव यात्रा निकालने की तैयारी की.

इसे भी पढ़ें- सदन में CM हेमंत का जवाब- मनुवादी सोच वालों के पेट में हो रहा दर्द, यह सबको पता है JPSC इंडिपेंडेंट बॉडी है

लेकिन पुलिस प्रशासन की तरफ से अभ्यर्थियों को उनके प्रस्तावित कार्यक्रम जेपीएससी की शव यात्रा निकालने पर रोक लगा दी गयी. जिसको लेकर राजभवन के समक्ष पुलिस बल की तैनाती की गयी है. मौके पर तैनात पुलिस बल और अधिकारियों की ओर से अभ्यर्थियों को समझाने का प्रयास किया गया कि वो जेपीएससी की शव यात्रा ना निकालें.

देखें पूरी खबर

जेपीएससी के आंदोलन का नेतृत्व कर रहे देवेंद्र कुमार ने बताया कि जेपीएससी के रखवाले ने ही जेपीएसपी की हत्या कर दी है. जिससे जेपीएससी सुन्न हो गया है, इस वजह से जेपीएससी आज किसी तरह का काम करने में असक्षम है. इसलिए छात्रों की तरफ से जेपीएससी की शव यात्रा निकाली जा रही है. आक्रोशति अभ्यर्थियों ने कहा कि चाहे प्रशासन जितना भी रोक लगाए लेकिन जेपीएससी का शव जलाया जाएगा और आयोग का अंतिम संस्कार भी किया जाएगा.

आक्रोशित अभ्यर्थियों को पुलिस बल ने राजभवन से हरमू मुक्तिधाम तक शव यात्रा नहीं निकालने दिया. इसके बाद आक्रोशित अभ्यर्थियों ने राजभवन के सामने ही जेपीएससी के शव को अग्नि के हवाले किया और दाह संस्कार के सभी नियमों का पालन कर जेपीएससी का अंतिम संस्कार किया. इस दौरान आंदोलन कर रहे अभ्यर्थियों ने राजभवन के सामने नारेबाजी भी की.

Last Updated :Dec 21, 2021, 5:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details