झारखंड

jharkhand

South India Rain: दक्षिणी राज्यों में भारी बारिश से झारखंड से जाने वाली कई ट्रेन रद्द, यात्री परेशान

By

Published : Nov 21, 2021, 12:28 PM IST

दक्षिणी राज्यों में भारी बारिश (South India Rain) से जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है. शहर में भी कई इलाकों में जल जमाव हो गया है. इसके अलावा कई जगह रेलवे ट्रैक पर भी पानी आ गया है. यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए कई ट्रेन रद्द कर दी गई हैं जबकि कइयों के रूट में बदलाव किया है. रांची (Ranchi) और धनबाद (Dhanbad) से भी जाने वाली ट्रेनों को रद्द किया गया. जिसके कारण जहां रांची में यात्री परेशान रहे वहीं धनबाद में कुछ यात्रियों ने हंगामा भी किया.

South India Rain effect
South India Rain effect

रांची:दक्षिणी राज्यों में भारी बारिश (South India Rain) से जनजीवन अस्तव्यस्त है. बारिश सेआंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) सबसे अधिक प्रभावित हुआ है. आंध्र में बारिश से सबसे अधिक जान-माल का नुकसान हुआ है. वहीं, मौसम वैज्ञानिकों का कहना है किरविवार को भी दक्षिण भारत के अधिकांश राज्‍यों में बारिश की आशंका (Rain Alert) है. वहीं, बारिश से विजयवाड़ा मंडल के पदुगुपाडु नल्लूरू स्टेशन के बीच पटरी पर जलजमाव के कारण विजयगढ़ गुडूर सेक्शन पर ट्रेनों का परिचालन निलंबित कर दिया गया है. इसे देखते हुए शनिवार को जहां हटिया बेंगलुरु कैंट ट्रेन को रद्द कर दिया गया था. वहीं, रविवार को हटिया यशवंतपुर ट्रेन भी रद्द करने की सूचना है. हालांकि यात्रियों के लिए टिकट रिफंड की व्यवस्था की गई है.


विजयवाड़ा मंडल के पदुगुपाडु नेल्लुरु स्टेशन के बीच पटरी के ऊपर से पानी बह रहा है. विजयवाड़ा गुडूर स्टेशन पर ट्रेनों का परिचालन लंबित है. दक्षिण क्षेत्र के कई ट्रेनें प्रभावित हुई हैं. रांची रेल मंडल से दक्षिण की ओर जाने वाली ट्रेनें भी प्रभावित हुई हैं. रविवार को ट्रेन संख्या 08636 बेंगलुरु कैंट को रद्द कर दिया गया था. इससे हटिया रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ा. ट्रेन खुलने के 3 घंटे पहले ट्रेन रद्द करने की सूचना यात्रियों को अनाउंसमेंट के जरिए दी गई. इस दौरान यात्रियों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ा था. हालांकि तमाम यात्रियों को एक-एक कर अतिरिक्त काउंटर लगाकर उनका रिफंड कर दिया गया.

ये भी पढ़ें:टाटा से कटिहार के लिए नई ट्रेन सेवा की शुरुआत, स्पेशल ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर किया गया रवाना


वहीं, रविवार को विजयवाड़ा मंडल के, पडूगुपडू स्टेशन के बीच पटरी के ऊपर से पानी बहाव कम नहीं होने के कारण ट्रेन संख्या 12835 हटिया यशवंतपुर रविवार को रद्द कर दी गई है. यह ट्रेन हटिया से खुलकर यशवंतपुर तक जाती है. यात्रियों को परेशानी ना हो इसी के मद्देनजर इस ट्रेन को भी 21 नवंबर को रद्द कर दिया गया है. रांची रेल मंडल से मिली जानकारी के मुताबिक दक्षिण भारत की ओर जाने वाली जो ट्रेनें विजयवाड़ा गुडुर सेक्शन की ओर परिचालित होती है. वैसे ट्रेनों को चिन्हित कर रद्द किया जा रहा है.

हटिया बेंगलुरु कैंट के रद्द होने के बाद यात्रियों की समस्याओं को लेकर जब रांची रेल मंडल के अधिकारियों से पूछा गया तो उनका कहना है की मंडल को भी अचानक सूचना मिली थी और इसी के तहत इस ट्रेन को रद्द किया गया था. यात्रियों को थोड़ी बहुत परेशानी हुई है. हालांकि टिकट का फेयर उन्हें वापस कर दिया गया है.

इधर, धनबाद में ट्रेन रद्द किए जाने के बाद यात्रियों ने रेलवे स्टेशन में जमकर हंगामा मचाया. हंगामे को देखते हुए रेल प्रशासन ने भारी संख्या में स्टेशन में सुरक्षाकर्मियों को तैनात कर दिया है. धनबाद से खुलने वाली एलेप्पी एक्सप्रेस का परिचालन राउरकेला तक ही होना है. राउरकेला से आगे एलेप्पी नहीं जाएगी. जिस कारण यात्रियों ने जमकर हंगामा मचाया. यात्री धनबाद स्टेशन पर ही किराया वापसी की मांग पर अड़े थे. यात्रियों के हंगामे को देखते हुए भारी संख्या में धनबाद रेलवे स्टेशन पर सुरक्षाकर्मियों को तैनात कर दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details