झारखंड

jharkhand

स्मृति ईरानी ने बीजेपी प्रत्याशी अपर्णा सेन गुप्ता के पक्ष में की जनसभा, कहा- तीर धनुष क्या विकास करेंगे?

By

Published : Dec 14, 2019, 8:44 PM IST

Updated : Dec 14, 2019, 8:55 PM IST

निरसा यज्ञ मैदान में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने भाजपा प्रत्याशी अपर्णा सेन गुप्ता के पक्ष में चुनावी सभा की. इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा.

Political news of Jharkhand, jharkhand election 2019 news, jharkhand election news today, Jharkhand Assembly Election, Smriti Irani news, dhanbad Assembly Seat, झारखंड विधानसभा चुनाव, स्मृति ईरानी की खबर, धनबाद विधानसभा सीट
स्मृति ईरानी

निरसा, धनबाद: निरसा यज्ञ मैदान में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने भाजपा प्रत्याशी अपर्णा सेन गुप्ता के पक्ष में जनसभा को संबोधित किया. सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि हर हाल में निरसा से लाल झंडा को उखाड़ फेंकना है.

देखें पूरी खबर

'निरसा का विकास ये कैसे करेंगे'
स्मृति ईरानी ने विपक्ष को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि जब तक तीर धनुष वाले समझ में आते हैं तब तक एक पार्टी को छोड़कर दूसरे पार्टी में चले जाते हैं, क्या ऐसे लोग निरसा का विकास कर सकते हैं. वे खुद एक जगह पर नहीं रहते हैं तो जनता को किस तरह एक जगह रख सकेंगे.

ये भी पढ़ें-नहीं थम रही दरिंदगी, चतरा में दो बच्चियों की गैंगरेप के बाद हत्या, गुस्से की आग में लोग

जेएमएम पर साधा निशाना
उन्होंने कहा कि यहां के स्थानीय विधायक जो अभी कप प्लेट लेकर घूम रहे हैं वह जनता से वोट मांगने का काम कर रहे हैं. जो लाल झंडा में बरसों से राज कर रहा है आज कह रहे हैं कि हम विकास करेंगे, वह विकास क्या करेंगे? जो निरसा के तमाम कल कारखाने बंद करवाने का काम किए हैं.

ये भी पढ़ें-पंचायत का तुगलकी फरमान, खौलते पानी में डायन बताकर चार महिलाओं का डाल दिया था हाथ, देखें VIDEO

वोट की अपील
स्मृति ईरानी ने यह भी कहा कि आप लोग निरसा में कल कारखाने लगाना चाहते हैं तो अपर्णा सेन गुप्ता को कमल छाप पर बटन दबाकर विजय बनाने का काम करें. तभी निरसा में उद्योग लगेगा और बेरोजगार को रोजगार मिलेगा.

Intro:केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने भाजपा प्रत्याशी अपर्णा सेनगुप्ता के पक्ष में की सभा।


Body:निरसा। निरसा यज्ञ मैदान में शनिवार को केंद्रीय महिला कल्याण मंत्री स्मृति ईरानी ने भाजपा प्रत्याशी अपर्णा सेन गुप्ता के पक्ष में जनसभा को संबोधित किया सभा को संबोधित करते हुए कहा कि हर हाल में निरसा से लाल झंडा को उखाड़ फेंकना है केंद्रीय मंत्री ने विपक्ष के आड़े हाथों लेते हुए कहा कि जो लोग कल तक किस पार्टी में थे आज वह दल बदलकर चुनाव चुनावी मैदान में आया है जब तक तीर धनुष वाले समझ में आता है। तब तक एक पार्टी को छोड़कर दूसरे पार्टी में चले जाते हैं क्या ऐसे लोग उन निरसा का विकास कर सकते हैं वे खुद एक जगह पर नहीं रहते हैं तो जनता को किस प्रकार एक जगह रख सकेगे मैं यहां के स्थानीय विधायक जो अभी कप प्लेट लेकर घूम रहे हैं वह जनता से वोट मांगने का काम कर रहे हैं। जो लाल झंडा में बरसों से राज कर रहा है आज कह रहे हैं कि हम विकास करेंगे वह विकास क्या करेंगे? जो निरसा के तमाम कल कारखाने बंद करवाने का काम किए हैं और यह कप प्लेट की बात करते हैं उन्होंने कहा कि यह लाल झंडा जहां भी जाता है वहां बंद करा देता है उन्होंने कहा कि मुझे मालूम है कि यह लाल वाले एक रात में ही यहां भोले-भाले ग्रामीणों को पैसा देकर वोट लेने का काम करते हैं आज निरसा में 50000 लोगों को गैस सिलेंडर प्रधानमंत्री आवास योजना शौचालय बिरधा पेंशन किसने यह सब आपको प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की देन है जो हर गरीब के घर में गैस चूल्हा जल रहा है आज हजारों गरीब माता एवं बहनों शौचालय के लिए बाहर जाते थे आज वह अपने घर में शौच करते हैं। यह नरेंद्र मोदी जी का देने ईरानी ने यह भी कहा कि आप लोग निरसा में कमल कल कारखाने लगाने चाहते हैं तो आप लोग अपर्णा सेनगुप्ता को कमल छाप पर बटन देकर विजय बनाने का काम करें तभी निरसा में उद्योग लगेगा और बेरोजगार को रोजगार मिलेगा।


Conclusion:
Last Updated :Dec 14, 2019, 8:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details