झारखंड

jharkhand

रांची स्मार्ट सिटी के दूसरे चरण का ई-ऑक्शन शुरू, जानिए कैसे होगी नीलामी

By

Published : Oct 9, 2021, 6:11 PM IST

रांची स्मार्ट सिटी के प्लॉट्स की नीलामी शुरू हो गयी है. सेकेंड फेज में कुल 42 प्लॉट्स मिलाकर 218 एकड़ जमीन की ई-नीलामी का एनआइटी प्रकाशित किया गया है.

ranchi-smart-city-second-phase-e-auction-started-in-jharkhand
रांची स्मार्ट सिटी

रांचीः रांची स्मार्ट सिटी को वर्ल्ड क्लास सुविधाओं से युक्त बनाने के लिए तेजी से काम किया जा रहा है. इस दिशा में रांची स्मार्ट सिटी के एबीडी क्षेत्र में विभिन्न प्रकार के प्लॉट्स के दूसरे चरण का ई-ऑक्शन की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. इस बार कुल 42 प्लॉट्स मिलाकर 218 एकड़ जमीन की ई-नीलामी का एनआइटी प्रकाशित किया गया है.

इसे भी पढ़ें- Investors Meet: रांची स्मार्ट सिटी के तहत विश्वस्तरीय सुविधा देने का वादा, जुटे निवेशक


ई-ऑक्शन के इच्छुक बिडर रांची स्मार्ट सिटी कॉरपोरेशन के ई-ऑक्शन पोर्टल eauction.rsccl.in पर 9 अक्टूबर 2021 से 17 नवंबर 2021 तक निबंधन करा सकते हैंं. इससे जुड़ी अतिरिक्त जानकारी कॉरपोरेशन की वेबसाइट rsccl.in से भी प्राप्त की जा सकती है. वहीं इस ई-ऑक्शन प्रक्रिया की प्री-बिड मीटिंग के लिए 28 अक्टूबर 2021 की तिथि निर्धारित की गयी है. 29 अक्टूबर 2021 से बिड डॉक्यूमेंट को ऑनलाइन सबमिट किया जा सकता है और इसके जमा करने की अंतिम तिथि 25 नवंबर 2021 निर्धारित किया गया है.


42 प्लॉट्स में कुल 218 एकड़ जमीन के लिए निकाला गया एनआइटी
दूसरे चरण में 218 एकड़ जमीन को 42 प्लॉट्स में बांटकर ई ऑक्शन के लिए जारी किया गया है. जिसमें संस्थागत, व्यावसायिक, मिक्स यूज, पब्लिक और सेमी पब्लिक प्रकार के प्लॉट्स हैं. ई-ऑक्शन प्रक्रिया में अधिक से अधिक निवेशक भाग लें, इसको लेकर पिछले दिनों रांची में इन्वेस्टर्स मीट का आयोजन किया गया था. इसके बाद रांची स्मार्ट सिटी कॉरपोरेशन जल्द देश के दूसरे शहरों में भी इन्वेस्टर्स मीट का आयोजन करने की तैयारी में है.

इससे पहले प्रथम चरण में भी देश के कई शहरों में इन्वेस्टर्स मीट का आयोजन किया गया था. जिसके बाद ऑक्शन प्रक्रिया में रांची स्मार्ट सिटी कॉरपोरेशन को सफलता मिली थी. जिसमें कुल 9 बड़े प्लॉट्स का ऑक्शन किया गया था. रांची स्मार्ट सिटी एरिया में आधारभूत संरचना का कार्य तेजी से चल रहा है और अंतिम दौर में है. 656 एकड़ जमीन में विकसित हो रहे इस विश्वस्तरीय आधारभूत संरचना वाले शहर के विकास के बाद राजधानी रांची देश के विकसित शहरों की तुलना में अपनी मजबूत स्थिति के साथ खड़ी दिखेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details