झारखंड

jharkhand

झारखंड में रेलवे हाई अलर्ट पर, कड़ी निगरानी की जानें वजह

By

Published : Jul 17, 2021, 2:05 PM IST

दरभंगा पार्सल ब्लास्ट (Darbhanga Parcel Blast) के बाद देशभर में अलर्ट जारी किया गया है. केंद्रीय स्तर पर रांची रेल मंडल को इसको लेकर विशेष दिशा निर्देश दिए गए हैं ताकि किसी भी विपरीत परिस्थिति से निपटा जा सके. इसी क्रम में रांची रेलवे स्टेशन पर शनिवार को विशेष एहतियात बरता गया. सामानों और रेल यात्रियों की जांच की गई.

ranchi-railways-on-high-alert-after-darbhanga-parcel-blast
रेलवे

रांची: दरभंगा पार्सल ब्लास्ट (Darbhanga Parcel Blast) के बाद देशभर में अलर्ट जारी किया गया है. खासकर रेलवे स्टेशनों पर सुरक्षात्मक कदम उठाने के निर्देश दिए गए हैं. इसी कड़ी में केंद्रीय स्तर पर रांची रेल मंडल (Ranchi Railway Division) के लिए विशेष दिशा निर्देश जारी किए गए हैं. रेल मंडल के तमाम रेलवे स्टेशनों को अलर्ट पर रहने की हिदायत दी गई है.

रेलवे स्टेशन पर निगरानी

ये भी पढ़ें-Darbhanga Parcel Blast: थोड़ी देर में NIA कोर्ट में पेश किए जाएंगे दोनों आरोपी

दरभंगा पार्सल ब्लास्ट को लेकर अलर्ट जारी


पिछले दिनों दरभंगा जंक्शन में पार्सल में ब्लास्ट हुआ था और उसके बाद एनआईए की टीम की ओर से लगातार इस मामले को लेकर जांच की जा रही है. दूसरी ओर लखनऊ के काकोरी इलाके में आतंकियों की ओर से साजिश रचे जाने के मामले सामने आए थे. हालांकि आतंकियों की साजिश को देश के सुरक्षा बलों ने नाकाम कर दिया और अलकायदा के दो आतंकवादियों को सलाखों के पीछे भेज दिया. इधर स्वतंत्रता दिवस भी करीब है. इन सबको लेकर किसी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए सुरक्षा एजेंसियों ने अलर्ट जारी किया है.

देखें पूरी खबर

रेल मंडल के लिए ये दिशा-निर्देश

केंद्रीय स्तर पर रांची रेल मंडल को भी विशेष दिशा निर्देश दिए गए हैं ताकि विकट परिस्थिति से निपटा जा सके. उस पर क्रियान्वयन भी शुरू हो गया है. इसी कड़ी में रांची मंडल कार्यालय, रेलवे स्टेशनों पर विशेष सुरक्षात्मक कदम उठाए जा रहे हैं. स्वान दस्ता, बम निरोधक दस्ता भी रांची रेल मंडल में एक्टिव कर दिया गया है. प्रत्येक यात्री और संदिग्ध लोगों की जांच की जा रही है.

हाई अलर्ट पर रेलवे


इन दिनों रांची रेल मंडल (Ranchi Railway Division) के मुख्य रेलवे स्टेशन, हटिया रेलवे स्टेशन और रांची रेलवे स्टेशन पर विशेष एहतियात बरता जा रहा है. तमाम यात्रियों के लगेज की स्क्रीनिंग की जा रही है. वहीं ट्रेनों में विशेष सर्च अभियान चलाया जा रहा है. अत्याधुनिक उपकरणों से लैस रांची रेल मंडल के सुरक्षाकर्मी लगातार रेलवे स्टेशनों के इर्द-गिर्द और आसपास के इलाकों में गश्त कर रहे हैं और पूरे रेलवे जोन को हाई अलर्ट कर दिया गया है.

आरपीएफ मुस्तैद


आरपीएफ के पुरुष जवानों की अतिरिक्त टुकड़ी के आलावा आपात स्थिति से निपटने के लिए ट्रेंड महिला जवानों को भी तैनात किया गया है. जिसमें मेरी सहेली और नन्हे फरिश्ते की टीम भी अहम भूमिका निभा रही है. पूरे रेलवे स्टेशन और रेलवे की सुरक्षा का जिम्मा आरपीएफ के कंधों पर ही है और आरपीएफ की टीम अपनी जिम्मेदारी को भलीभांति समझते हुए इस काम में डटी हुई है.

सर्च अभियान
आरपीएफ कमांडेंट ने दी पूरी जानकारीइस मामले को लेकर पूरी जानकारी रांची रेल मंडल के आरपीएफ कमांडेंट प्रशांत यादव ने दी है. उन्होंने कहा कि केंद्रीय दिशा निर्देश के बाद रेल मंडल पूरी तरह सजग है. किसी भी परेशानी से निपटने के लिए रेल मंडल के सुरक्षाकर्मी तत्पर हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details