झारखंड

jharkhand

मेट गाला 2019 में हॉट टॉपिक रहा प्रियंका चोपड़ा का लुक, सोशल मीडिया पर हुई ट्रोल

By

Published : May 7, 2019, 8:21 PM IST

प्रियंका चोपड़ा जोनस का लुक मेट गाला 2019 में चर्चा का विषय रहा. सोशल मीडिया पर उनके मेकअप और हेयर स्टाइल को लेकर लोगों ने उन्हें ट्रोल किया.

प्रियंका चोपड़ा

नई दिल्ली: प्रियंका चोपड़ा जोनस का लुक मेट गाला 2019 की थीम 'कैंप: नोट्स ऑन फैशन' से भले मिल गया हो. लेकिन उनका झिलमिलाता हुआ मेकअप और हेयर स्टाइल सोशल मीडिया पर काफी छाया रहा. जहां प्रियंका अपने इस लुक को लेकर खूब ट्रोल हुई.

बता दें कि इस समारोह में प्रियंका एक सिल्वर गाउन में नजर आई. जिसमें उनके ड्रेस में कई झालरदार फेदर लगे थे. उनका हेयर स्टाइल भी काफी अलग था.

प्रियंका चोपड़ा का ये लुक रहा चर्चा का विषय रहा

ये भी पढ़ें-धनबाद: राजनाथ सिंह ने की जनसभा, कहा- बीजेपी सरकार बनी तो 2030 में तीसरा धनी देश होगा भारत

सोशल मीडिया पर उनका यह लुक काफी चर्चे में रहा. कुछ यूजर्स को उनका यह लुक देखकर काफी शॉक लगा. किसी को प्रियंका का यह लुक बॉलीवुड फिल्म चालबाज में श्रीदेवी की आंटी के जैसा लगा. वहीं, एक यूजर्स ने प्रियंका के हेयर स्टाइल को देखते हुए उनकी तुलना लसिथ मलिंगा से कर दी.

वहीं, प्रियंका अपने पति निक जोनस के साथ इस समारोह में पहुंची थी. जोनस व्हाइट डायर मैन टक्सीडो और चमचमाते सिल्वर शूज में काफी स्मार्ट लग रहे थे.

प्रियंका चोपड़ा अपने पति निक जोनस के साथ

priyanka chopra look in met gala 2019




Conclusion:

ABOUT THE AUTHOR

...view details