झारखंड

jharkhand

Encounter in Ranchi: राजधानी में पुलिस नक्सली मुठभेड़, घायल नक्सली अस्पताल में भर्ती

By

Published : Nov 20, 2021, 1:11 PM IST

Updated : Nov 20, 2021, 2:39 PM IST

रांची के रातू में पुलिस नक्सली मुठभेड़ (Police Naxalite Encounter) हुई है. पुलिस की फायरिंग में नक्सली घायल हो गया है जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Encounter in Ranchi
राजधानी में पुलिस नक्सली मुठभेड़

रांची: राजधानी के रातू इलाके में पुलिस और नक्सली के बीच मुठभेड़ (Police Naxalite Encounter) हुई है. खबर के मुताबिक लातेहार पुलिस (Latehar Police) एक नक्सली का पीछा कर रही थी लेकिन जैसे ही रातू (Ratu) इलाके में उसे रूकने के लिए कहा गया उसने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दिया. जवाबी फायरिंग में कुख्यात उग्रवादी छोटू लोहरा घायल हो गया जिसे इलाज के लिए निजी नर्सिंग होम में भर्ती किया गया है.

सुल्तान की सूचना पर करवाई

दरअसल लातेहार पुलिस को सूचना मिली थी कि लातेहार के बालूमाथ थाने के हाजत से फरार पीएलएफआई का सब जोनल कमांडर कृष्णा यादव उर्फ सुल्तान अपने एक साथी के साथ लोहरदगा से रांची की तरफ जा रहा है ,जिसके बाद आनन-फानन में लातेहार एसपी अंजनी अंजन के द्वारा एक टीम का गठन कर दोनों को गिरफ्तार करने के लिए भेज दिया गया. टीम दोनों उग्रवादियों का पीछा कर रही थी ताकि उन्हें यह पता चल सके कि और कितने लोग उग्रवादियों के साथ हैं लेकिन इसी बीच रांची के रातू थाना क्षेत्र के मखमन्द्रों बाजार के पास सुल्तान की नजर पुलिस पर पड़ गई. इसी बीच सुल्तान और उसका साथी भागने लगे पुलिस ने जब उनका पीछा करना शुरू किया तो दोनों ने हथियार निकाल लिया और फायरिंग शुरू कर दी पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की तो एक उग्रवादी को गोली लग गई और वह वहीं गिर पड़ा हालांकि इस दौरान सुल्तान मौके से फरार होने में कामयाब हो गया. घायल उग्रवादी की पहचान छोटू लोहरा के रूप में की गई है वह सुल्तान का बेहद विश्वस्त साथी है. फिलहाल एक निजी अस्पताल में छोटू लोहरा का इलाज करवाया जा रहा है.

मुठभेड़ में घायल नक्सली

लातेहार से हो गया था फरार

झारखंड के रांची समेत चार जिलों के कोयला क्षेत्र में सक्रिय रहा पीएलएफआई सबजोनल कमांडर कृष्णा यादव उर्फ सुल्तान बालूमाथ थाना के हाजत से 23 मार्च की सुबह फरार हो गया था. कृष्णा को बालूमाथ पुलिस ने दो दिनों के रिमांड पर लिया था. 23 मार्च को रिमांड अवधि खत्म होने के बाद उसे रांची जेल भेजा जाना था, लेकिन इससे पहले ही वह फरार हो गया था. रांची पुलिस की स्पेशल टीम ने कृष्णा यादव को लातेहार के सेन्हा के साकेगढ़ गांव से गिरफ्तार किया था. कृष्णा की सक्रियता रांची के खलारी, बुढमू, चान्हों, चतरा के पिपरवार, टंडवा, लातेहार के चंदवा बालूमाथ में रही है. कोयला कारोबारियों से लेवी वसूलने के लिए कई कांडों को कृष्णा ने अंजाम दिया था.

रांची पुलिस के साथ रेड जारी

सूचना के अनुसार सुल्तान हाजत से फरार होने के बाद संगठन में लगातार सक्रिय है हाल के दिनों में उसने छोटू लोहरा के साथ मिलकर आगजनी की दो वारदातों को भी अंजाम दिया है. फिलहाल रांची पुलिस के साथ लातेहार पुलिस उसके ठिकानों पर रेड कर रही है हालांकि अब तक पुलिस को कोई कामयाबी हासिल नहीं हो पाई है.

Last Updated : Nov 20, 2021, 2:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details