झारखंड

jharkhand

Opposed to Bail Plea: आरोपी की जमानत याचिका का अधिवक्ताओं ने किया विरोध, बार एसोसिएशन में गबन का मामला

By

Published : Nov 29, 2021, 6:52 PM IST

Updated : Nov 29, 2021, 9:28 PM IST

रांची में embezzlement from advocates के आरोपी की जमानत याचिका का विरोध अधिवक्ताओं ने किया है. सिविल कोर्ट में जिला बार एसोसिएशन में 19.38 लाख रुपये के घोटाला मामले की सोमवार को आरोपी की Bail Plea पर सुनवाई हुई.

opposition-to-bail-plea-of-accused-of-embezzlement-from-advocates-in-ranchi
जमानत याचिका का विरोध

रांचीः Ranchi District Bar Association में हुए 19 लाख गबन मामले की सुनवाई अपर न्यायुक्त आरके मिश्रा की कोर्ट में सोमवार को हुई. बार एसोसिएशन के तत्कालीन अकाउंटेंट ज्योति कुमारी की अग्रिम जमानत याचिका पर पटना हाई कोर्ट के अधिवक्ता ने बहस की. जिसका रांची जिला बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने पुरजोर विरोध किया. साथ ही उन्होंने 19 लाख रुपया बार एसोसिएशन में जमा कराने की मांग की. वहीं बहस के दौरान कोर्ट ने केस आईओ को केस डायरी पेश करने का आदेश दिया है.

इसे भी पढ़ें- रांची बार भवन के सामने अधिवक्ताओं का प्रदर्शन, घपले की स्वतंत्र एजेंसी से जांच की मांग

रांची बार एसोसिएशन के सचिव संजय कुमार विद्रोही ने कहा कि जिला बार एसोसिएशन में जिस तरह की लगभग 19 लाख रुपये की गड़बड़ी सामने आई है. इसमें आरोपी की ओर से सोमवार को Bail Plea दायर की गयी है, जिसका अधिवक्ताओं ने विरोध किया जा रहा है. इस विरोध के जरिए अधिवक्ताओं ने अपनी एकता का परिचय दिया. इसके अलावा अधिवक्ताओं की एक ही मांग है कि तमाम पैसा वापस किया जाए. उन्होंने बताया कि आरोपी की ओर से पटना के अधिवक्ता Ranchi Civil Court जमानत की पैरवी करने के लिए पहुंचे. उनको तमाम चीजों की जानकारी दी गई कि यह अधिवक्ताओं से जुड़ा हुआ मामला है.

जानकारी देते बार एसोसिएशन सचिव


जिला बार एसोसिएशन में Embezzlement of Rs. 19.38 lakh का मामला सामने के बाद जिला बार एसोसिएशन के एडहॉक कमिटी के निवर्तमान महासचिव कुंदन प्रशासन ने कोतवाली थाना में मामला दर्ज कराया. घोटाले का आरोप एसोसिएशन की लेखा लिपिक ज्योति कुमारी सहित अन्य को बनाया है. अप्रैल 2020 से 31 मार्च तक एसोसिएशन का वार्षिक ऑडिट ऑडिटर अंकित महेश्वरी ने किया है.

इसमें यह बात सामने आयी है कि शपथ पत्र, बेल बॉन्ड, वकालतनामा हाजरी पेपर जैसे स्रोतों से आने वाले आय 11.29 लाख रुपए एसोसिएशन के खाते में जमा नहीं हुआ जबकि प्रत्येक दिन कलेक्ट कर ज्योति कुमारी जिला बार एसोसिएशन के अलग-अलग खाते में जमा करने का काम करती थी.

Last Updated : Nov 29, 2021, 9:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details