झारखंड

jharkhand

MECL के जोनल मैनेजर और प्रतिनिधियों की डीसी से मुलाकात, CSR के तहत भेंट किए 10 वाटर कूलर, 10 कंप्यूटर सेट, 1 एंबुलेंस

By

Published : Oct 1, 2020, 8:12 PM IST

रांची में मिनरल एक्सप्लोरेशन कॉर्पोरेशन लिमिटेड के जोनल मैनेजर और प्रतिनिधियों ने डीसी छवि रंजन से मुलाकात की. इस मौके पर सीएसआर के तहत मिनरल एक्सप्लोरेशन कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने 10 वाटर कूलर, 10 कंप्यूटर सेट और 1 एंबुलेंस जिला प्रशासन को भेंट की.

MECL zonal manager and representatives met DC in ranchi
MECL zonal manager and representatives met DC in ranchi

रांची: मिनरल एक्सप्लोरेशन कॉर्पोरेशन लिमिटेड के जोनल मैनेजर और प्रतिनिधियों ने डीसी छवि रंजन से गुरुवार को मुलाकात कर सीएसआर के तहत 10 वाटर कूलर, 10 कंप्यूटर सेट और 1 एंबुलेंस जिला प्रशासन को भेंट की. इसके लिए पूर्व में ही जिला प्रशासन और एमईसीएल के बीच करार किया गया था.

इस मुलाकात के दौरान डीसी ने एमईसीएल के प्रतिनिधियों को जिला प्रशासन को जनकल्याणकारी योजनाओं में सहयोग करने के लिए उनका धन्यवाद किया. साथ ही उन्होंने कहा कि विभिन्न पीएसयू, प्राइवेट और अन्य सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से जिला प्रशासन आमजनों के लिए बेहतर से बेहतर सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए प्रयासरत है.ऐस्पिरेशनल डिस्ट्रिक्ट रांची के सभी सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों और सरकारी विद्यालयों के बच्चों को बेहतर से बेहतर सुविधा सुनिश्चित कराने के लिए अलग-अलग संस्थाओं के साथ करार किया जा रहा है, जिससे कि आमजनों को सर्वश्रेष्ठ सेवा उपलब्ध कराई जा सके.

ये भी पढ़ें-राजधानी एक्सप्रेस से गिरा युवक, अस्पताल पहुंचने के बाद हुई मौत

उन्होंने कहा कि एमईसीएल ने जो वाटर कूलर, कंप्यूटर और एंबुलेंस जिला प्रशासन को उपलब्ध कराए हैं उन्हें करार की शर्तों के आधार पर संबंधित सीएचसी और कस्तूरबा विद्यालय के अलावा जिला स्कूल को उपलब्ध कराया जा रहा है.ऐस्पिरेशनल डिस्ट्रिक्ट फेलो पूजा कुमारी ने कहा कि 10 वाटर कूलर में से 5 को अलग-अलग सीएचसी को आवश्यकता के अनुसार दिया जा रहा है. वहीं, 5 वाटर कूलर अलग-अलग कस्तूरबा विद्यालयों को उपलब्ध कराया गया है. इसके अलावा कस्तूरबा विद्यालय सहित जिला स्कूल रांची को कंप्यूटर सेट उपलब्ध कराया जा रहा है. वहीं, एंबुलेंस को फिलहाल कोविड ड्यूटी के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है.

एमईसीएल के जोनल मैनेजर ने कहा कि कॉर्पोरेट सोशल रेस्पॉन्सिबिल्टी के तहत वे अलग-अलग मौकों पर जिला प्रशासन का सहयोग करते रहेंगे. डीसी छवि रंजन से आगे की कार्ययोजना को लेकर भी विचार विमर्श किया गया है. प्रोपोजल के आधार पर आगे की कार्ययोजना तैयार की जाएगी.

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details