झारखंड

jharkhand

JPSC Exam: झारखंड लोक सेवा आयोग ने सातवीं से लेकर दसवीं सिविल सेवा परीक्षा की संभावित तारीखों का किया एलान

By

Published : Aug 4, 2021, 7:45 PM IST

जेपीएससी (JPSC) की ओर से सातवीं से लेकर दसवीं संयुक्त सिविल सेवा परीक्षा (civil services exam) के लिए संभावित तिथि की घोषणा कर दी गई है. पिछली बार कोरोना को लेकर परीक्षाएं रद्द कर दी गईं थीं.

रांची:जेपीएससी (JPSC) की ओर से सातवीं से लेकर दसवीं संयुक्त सिविल सेवा परीक्षा (civil services exam) को लेकर एक बार फिर तिथि जारी कर दी गई है. हालांकि, यह सिर्फ संभावित तिथि है. कोरोना महामारी (corona pandemic) मद्देनजर सातवीं से लेकर दसवीं सिविल सेवा परीक्षा को भी रद्द किया गया था. लेकिन एक बार फिर झारखंड लोक सेवा आयोग (Jharkhand Public Service Commission) की ओर से सातवीं से लेकर दसवीं सिविल सेवा परीक्षा की संभावित तिथि घोषित कर दी गई है.

ये भी पढ़ें:झारखंड सरकार के विभिन्न विभागों में करीब 4 लाख पद खाली, रोजगार से महरूम प्रदेश के युवा

जेपीएससी (JPSC) से मिली जानकारी के मुताबिक 12 सितंबर को परीक्षा हो सकती है. वेबसाइट पर इसे लेकर पूरी रिपोर्ट जल्द ही जारी की जाएगी. झारखंड लोक सेवा आयोग (Jharkhand Public Service Commission) की ओर से फरवरी महीने में ही एक विज्ञापन जारी किया गया था. 8 फरवरी को जारी किए गए इस विज्ञापन के जरिए कुल 252 पदों में नियुक्ति करनी है. जिसमें उप समाहर्ता के 44, पुलिस उपाध्यक्ष के 40, जिला समादेष्टा के 16, कारा अधीक्षक के 2, सहायक नगर आयुक्त के 65 और शिक्षा सेवा के 41 ,पदाधिकारियों के साथ साथ अवर निबंधक राजस्व के 10, सहायक निबंधक कृषि के 6, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा के दो, नियोजन पदाधिकारी के नौ और प्रोबेशन पदाधिकारी के 17 पद हैं.

संभावित तिथि जारी
19 अप्रैल को कोरोना संक्रमण की वजह से प्रारंभिक परीक्षा स्थगित करने की सूचना जारी की गई थी. इस संयुक्त सिविल परीक्षा के लिए 5 लाख से अधिक आवेदन जेपीएससी को प्राप्त हुए हैं. विज्ञापन में कहा गया था कि 2 मई 2021 को प्रारंभिक परीक्षा होगी. इससे पहले पीटी परीक्षा के लिए आवेदन करने की तारीख को बढ़ाया गया था. उम्मीदवारों को इसके लिए 21 मार्च तक अवसर दिया गया था. लेकिन कोरोना के कारण तमाम तिथियों में फेरबदल हुआ और एक बार फिर जेपीएससी ने सातवीं से लेकर दसवीं सिविल सेवा परीक्षा को लेकर संभावित तिथि जारी कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details